भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज हुआ रेप केस, काम दिलाने के बहाने बलात्कार करने का आरोप

HomeNews

भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज हुआ रेप केस, काम दिलाने के बहाने बलात्कार करने का आरोप

टी सीरीज़ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के ख़िलाफ़ रेप का केस दर्ज किया गया है. भूषण कुमार के खिलाफ ये रेप केस मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने दर्

Box office Collection किस फिल्म ने कितनी की कमाई जान कर होंगे हैरान। 
सड़क 2 भी होगी ओटीटी पर रिलीज? Sadak 2 taking pictures will begin quickly and it’ll launch on OTT
ये रिश्ता… की दिव्या भटनागर को हुआ कोरोना, वेंटीलेटर पर हैं एक्ट्रेस

टी सीरीज़ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के ख़िलाफ़ रेप का केस दर्ज किया गया है. भूषण कुमार के खिलाफ ये रेप केस मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने दर्ज किया है. आरोप है कि भूषण कुमार ने टी सीरीज़ के प्रोजेक्ट में काम दिलाने का लालच देकर 30 साल की एक लड़की से रेप किया.

 

पीड़ित ने ये भी आरोप लगाया है कि भूषण कुमार ने उसका फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब भूषण कुमार पर इस तरह के आरोप लगे हैं. इससे पहले मीटू मूवमेंट के जरिए मॉडल मरीना कुंवर ने भी भूषण कुमार पर शीरीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.