बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है केंद्रीय मंत्री Ramesh Pokhriyal की बेटी, जानें किस फिल्म से मिला मौका

HomeNews

बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है केंद्रीय मंत्री Ramesh Pokhriyal की बेटी, जानें किस फिल्म से मिला मौका

  केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। आरुषि ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म तारिण

Amitabh Bachchan के बंगले की तोड़ी जाएगी दीवार, BMC ने भिजवाया था नोटिस
Father’s Day 2020: From Shah Rukh Khan to Hrithik Roshan, see pics of the best Bollywood dads with their children – bollywood
फिल्मों में बेडरूम सीन्स को लेकर अभिनेत्री ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- ‘हो चुकी हूं बोर’

 

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। आरुषि ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म तारिणी का पोस्टर शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है। तारिणी दुनिया के सामुद्रिक सफर पर निकलीं पहली नेवी की 6 जांबाज महिला अफसरों पर आधारित एक फिल्म है। ऐसे में आइए जानते हैं राजनीतिक बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली आरुषि निशंक के बारे में…

आरुषि शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल और कुसुम कांता पोखरियाल की बड़ी बेटी हैं। रमेश पोखरियाल पहले मानव संसाधन एवं विकास मंत्री थे और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

आरुषि निशंक नारी सशक्तिकरण, सामाजिक क्षेत्र और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर एक्टिव रहती हैं। इसके साथ ही वो भारतीय क्लासिकल डांसर और पर्यायवरणविद हैं। आरुषि ह‍िमालयन आयुर्वेदिक मेड‍िकल कॉलेज एंड हॉस्प‍िटल इन देहरादून की चेयरपर्सन भी हैं।

रमेश पोखरियाल को कथक में महारत हासिल है और वो बिरजू महाराज की शिष्या रही हैं। उन्होंने ‘गंगा अवतरण’ जैसे डांस परफोर्मेंस को कोरियोग्राफ किया है। 2017 में उन्हें उत्तराखंड की शान अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

वहीं, अगर आरुषि की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो 6 साल पहले 24 जनवरी, 2015 में उनकी शादी अभिनव पंत से हुई है। फिल्मों के प्रति आरुषि का ये रुझान पहले से ही था। 2018 में उन्होंने अपने पिता रमेश पोखरियाल के जीवन पर आधारित क्षेत्रीय फिल्म ‘मेजर निराला’ को प्रोड्यूस किया था।