नीली ड्रेस में हिना खान को देख मचल उठा लोगों का दिल, टोंड लेग्स देख बंदा बोला- ‘वो तारा नहीं टूटा, जिसे देख तुम्हें मांग लूं’

HomeFashion

नीली ड्रेस में हिना खान को देख मचल उठा लोगों का दिल, टोंड लेग्स देख बंदा बोला- ‘वो तारा नहीं टूटा, जिसे देख तुम्हें मांग लूं’

टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को छोटे पर्दे की ग्लैम डॉल कहना गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हिना का न केवल ड्रेसिंग सेंस बहुत ही जबरदस्त रहा ह

हवा में दुपट्टा लहराते हुए माधुरी दीक्षित ने दिया ऐसे पोज, मिसेज नेने को देख लोग बोले- ‘हाय खूबसूरती की देवी
Waiter Restaurant Funny Comedy – रेस्टोरेंट में वेटर
Anil Kapoor की बेटी सोनम कपूर ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें,

टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को छोटे पर्दे की ग्लैम डॉल कहना गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हिना का न केवल ड्रेसिंग सेंस बहुत ही जबरदस्त रहा है बल्कि इनके स्टाइल में एटिट्यूड-कॉन्फिडेंस और ग्रेस का परफेक्ट बैलेंस भी देखने को मिलता है, जो शायद ही कभी ऑफ ट्रैक रहा हो। हालांकि, इंडियन स्टाइल के कपड़ों में हिना खान सबसे ज्यादा से खूबसूरत लगती हैं, जिसमें न केवल एक्ट्रेस का स्टाइल कोशंट एकदम टॉप पर होता है बल्कि इस तरह के ऑउटफिट्स में उनकी असली ब्यूटी भी निखर के आती है।

लेकिन जब बात आ जाए वेस्टर्न ऑउटफिट्स की तो हिना का अपने लुक में सेक्सी स्टेटमेंट ऐड करने के साथ-साथ इजी और एफर्टलेस तरीका यह बताने के लिए काफी है कि वह अपने स्टाइल को लेकर कितनी सीरियस हैं। यही एक कारण भी है कि हिना की कैजुअल फोटोज भी किसी प्रोफेशनल शूट से कम नहीं लगती हैं। ऐसा हम यूं ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस की लेटेस्ट लुक की तस्वीरें इस बात की गवाह हैं।

दरअसल, हिना खान बहुत जल्द एक्टर तन्मय सिंह के साथ अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं, जिसकी पहली झलक एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। इस गाने की कुछ BTS फोटोज इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

शेयर्ड की गई तस्वीरों में हिना खान रॉयल ब्लू कलर की रफल ड्रेस पहने हुए नजर आ रहीं हैं। A लाइन पैटर्न वाली इस ड्रेस में हिना खान न केवल बहुत ही ‘सेक्सी’ लग रही हैं बल्कि हर पोज़ में उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल कूट-कूट के हाइलाइट हो रहा है।