कपिल शर्मा ने जिंदगी की जंग लड़ रहे फैन से किया एक वादा, कहा- ‘मुझे ठीक होने दो, जल्द मिलेंगे’

HomeTelevision

कपिल शर्मा ने जिंदगी की जंग लड़ रहे फैन से किया एक वादा, कहा- ‘मुझे ठीक होने दो, जल्द मिलेंगे’

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हाल ही में चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से इन दिनों वह घर पर ही आराम कर रहे हैं. टीवी जगत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapi

काव्या को इरिटेटिंग कहेगी फूड क्रिटिक्स, 2 स्टार मिलते ही बौखलाएगा वनराज
कोविड के खिलाफ मैदान में उतरे गुरमीत चौधरी, आम लोगों के लिए खोलेंगे अस्पताल
अनुपमा और काव्या का होगा पैचअप, दोस्ती देखकर घरवाले होंगे हैरान

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हाल ही में चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से इन दिनों वह घर पर ही आराम कर रहे हैं.

टीवी जगत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हाल ही में चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से इन दिनों वह घर पर आराम कर रहे हैं. इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस को हमेशा इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपना अपडेट देते रहते हैं. वहीं, बुधवार को कपिल ने एक ऐसा ट्वीट किया कि वह देखते ही देखते सुर्खियों में छा गए. दरअसल, कपिल का एक बहुत बड़ा फैन हॉस्पिटल में एडमिट है और वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है. उसे किडनी की बीमारी है.

बीमार फैन कपिल से मिलने का अनुरोध कर रहा है. कपिल के फैन की मां की बातों को एक ट्वीट के जरिए कपिल तक पहुंचाया गया. उस ट्वीट में लिखा गया, ‘मेरा बड़ा बेटा क्रोनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित है. वह केवल 19 साल का है और मर रहा है. वह जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है और अपने पसंदीदा कॉमेडियन से मिलना चाहता है.’ कपिल के पास जैसे ही इस ट्वीट की जानकारी मिली कपिल ने तुरंत ही उस ट्वीट पर रिप्लाई किया. कपिल ने रिप्लाई भी ऐसा कि वह सभी के दिलों में छा गए और उनका ट्वीट वायरल हो गया.