कंगना रनौत से रानी मुखर्जी तक, एक्ट्रेसेज जिन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम करने से किया था इनकार

HomeCinema

कंगना रनौत से रानी मुखर्जी तक, एक्ट्रेसेज जिन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम करने से किया था इनकार

अक्षय कुमार की मौजूदगी भर से किसी फिल्म के सफल होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. यही वजह है कि लगभग सभी एक्टर्स उनके साथ काम करने का मौका तलाशते हैं.

फिल्म ‘आनंद’ में राजेश खन्ना को देख भड़क उठे थे धर्मेंद्र, नशे में मिला दिया था फिल्म निर्माता को फोन
इस हीरो के साथ जुड़ चुका है Sonakshi Sinha का नाम, जानिए डेट करने के सवाल पर क्या दिया था जवाब?
सोनू निगम के सपोर्ट में उतरे ट्विटर फैंस, भूषण कुमार को एक्सपोज करने की दी थी धमकी twitter pattern Sonu Nigam on T-series Bhushan kumar days after calling music mafia in bollywood

अक्षय कुमार की मौजूदगी भर से किसी फिल्म के सफल होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. यही वजह है कि लगभग सभी एक्टर्स उनके साथ काम करने का मौका तलाशते हैं. फिर भी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसी भी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने अक्षय के साथ काम करने से मना कर दिया था. आइये, उन एक्ट्रेसेज के बारे में जानें, जिन्होंने अक्षय के साथ काम करने से इनकार कर दिया था.

‘क्वीन’ एक्ट्रेस अपने दम पर फिल्म हिट कराने का हुनर रखती हैं. दर्शक उनकी जबरदस्त एक्टिंग और पर्सनैलिटी के कायल हैं. एक बार कंगना रनौत ने कहा था कि उन्हें सफल होने के लिए किसी बड़े एक्टर के साथ फिल्म करने की जरूरत नहीं है. शायद इसी वजह से कंगना ने अब तक अक्षय के साथ कोई फिल्म नहीं की है.

रानी मुखर्जी भले शादी के बाद फिल्मों में पहले जितनी सक्रिय नहीं हैं, पर अभी भी उनके फैंस लाखों में हैं. 90 के दौर की इस दमदार एक्ट्रेस को अक्षय के साथ काम करना, अपनी शान के खिलाफ लगता था.

दिशा पटानी को अक्षय के साथ काम करने का मौका मिला था, लेकिन जिस फिल्म में उन्हें मौका मिला था, उसमें पहले से ही विद्या बालन समेत दो और एक्ट्रेसेज थीं. दिशा को लगा था कि वे इतने लीड एक्टर्स के बीच में अपना टैलेंट नहीं दिखा पाएंगी. इस वजह से वे फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं हुईं.

अक्षय कुमार और रवीना टंडन का अफेयर काफी चर्चा में रहा है. अक्षय और रवीना सगाई तक कर चुके थे, पर रवीना ने धोखा खाने के बाद अक्षय से अपने संबंध तोड़ लिए थे. ब्रेकअप के बाद, रवीना ने अक्षय के साथ कभी कोई फिल्म नहीं की और न ही उनके बारे में कभी बात की.

दीया मिर्जा ने अक्षय कुमार के साथ अब तक कोई फिल्म इसलिए नहीं की है, क्योंकि उन्हें लगता है कि अक्षय अपनी को-एक्टर्स को कमतर आंकते हैं.

एक वक्त ऐसा था जब अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी को डेट कर रहे थे.ब्रेकअप के बाद दोनों कभी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए.