एकता कपूर और कथित विक्टिम की मां का ऑडियो टेप लीक, एकता कपूर ने महिला से की ये अपील

HomeNews

एकता कपूर और कथित विक्टिम की मां का ऑडियो टेप लीक, एकता कपूर ने महिला से की ये अपील

टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. उनपर एक नाबालिग लड़की का रेप करने का आरोप

Ajay Devgan 100वीं फ़िल्म Tanhaji का पहला पोस्टर हुआ रिलीज़
padma shree awardee 2020 पद्म श्री पद्म भूषण पुरस्कारों की सूची 118
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके हमशक्ल ने चौंकाया Sushant singh rajput duplicate video goes viral, Followers react on it

टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. उनपर एक नाबालिग लड़की का रेप करने का आरोप है. इससे पूरी टीवी इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. कई टीवी सेलेब्स उनके सपोर्ट में आए है और इन सेलेब्स का कहना है कि वो बेकसूर हैं. इनमें प्रोड्यूसर एकता कपूर भी शामिल हैं. उन्होंने एक दिन पहले एक्टर के सपोर्ट में एक लंबा नोट भी लिखा था.

एकता कपूर ने अपने नोट में खुलासा किया था कि पर्ल वी पुरी को इसमें घसीटा गया है. ये कथित तौर पर पीड़ित लड़की की मां और उनके पति के बीच की लड़ाई है. अब एकता कपूर और पीड़िता की मां की बातचीत का ऑडियो कल्पिल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो क्लिप में एकता कपूर नाबालिग पीड़िता की मां से सामने आकर सच बोलने की अपील कर रही हैं.

ऑडियो क्लिप में लड़की की मां का दावा कर रही हैं कि वह जानती हैं कि पर्ल बेकसूर हैं. वह आगे बताती है कि उनका अलग हुआ पति जानबूझकर उनकी छवि खराब करने के लिए पर्ल का नाम शामिल कर रहा है. एकता बार-बार पीड़िता की मां से पूछती है कि वह इसमें पर्ल का नाम क्यों शामिल कर रही हैं, इसका जवाब में महिला कहती हैं कि उनका पति शिकायत कर रहा है.

पीड़िता की मां यह भी बताती है कि वह बयान दर्ज कराने के लिए पर्ल के साथ पुलिस स्टेशन क्यों नहीं गई. हालांकि लड़की की मां एकता कपूर के बैनर के साथ काम खत्म होने के बारे में बोलती है, वह(एकता कपूर) इसका भी आश्वासन देती हैं कि ऐसा कुछ नहीं हो सकता है. एकता ने उनसे यह भी आग्रह किया कि अगर पर्ल पर किए गए दावे सही हैं तो वह उनके साथ कभी काम नहीं करेंगी. हालांकि, इस कपल के विवाद की एक एक्टर का करियर दांव पर है.