Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: गोयनका सदन में सीरत की सच्चाई खोलेगी शीला, कार्तिक का सपना होगा चकनाचूर

HomeTelevision

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: गोयनका सदन में सीरत की सच्चाई खोलेगी शीला, कार्तिक का सपना होगा चकनाचूर

स्टार प्लस (Star Plus) के सुपरहिट धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं। अब तक शो में द

Anupamaa Spoilers 30 March 2021 : अनुपमा और वनराज का रोमांस देखकर गुस्से से आग बबूला होगी काव्या
‘बालिका बधू 2’ की शूटिंग शुरू, श्रेया पटेल और वंश सयानी निभाएंगे लीड रोल
लगातार गिरती टीआरपी से स्टार प्लस में हड़कंप, ‘अनुपमां’ से इस चर्चित अभिनेता की हुई छुट्टी

स्टार प्लस (Star Plus) के सुपरहिट धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं। अब तक शो में दिखाया जा चुका है कि कार्तिक (Mohsin Khan) ने सीरत (Shivangi Joshi) के साथ शादी करने का फैसला किया है ताकि कैरव को मां का प्यार मिल सके। कैरव की परिस्थिति देखकर सीरत का दिल पिघल गया है और वो कार्तिक की पत्नी बनने को तैयार हो गई है। कार्तिक और सीरत का यह फैसला मनीष के गले नहीं उतर रहा है और वो इस शादी के खिलाफ है। मनीष चाहता है कि कार्तिक उसकी चुनी हुई लड़की यानि कि रिया के साथ शादी करे और घर बसाए लेकिन कार्तिक का सपना कुछ और ही है।

रिया को कार्तिक का फैसला पसंद नहीं आ रहा है, जिस कारण वो जल्द ही बड़ा कदम उठाएगी। आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि रिया जैसलमेर जाकर शीला नाम की एक महिला को गोयनका सदन में लेकर आएगी, जो सीरत की सच्चाई जानती है। शीला को गोयनका सदन में देखकर सीरत का ब्लड प्रेशन बढ़ जाएगा।

रिया अब शीला के साथ मिलकर सीरत की सच्चाई पूरे गोयनका परिवार के सामने खोलने की कोशिश करती दिखेगी लेकिन शीला घर का माहौल भांपकर अपनी चाल चल देगी। इससे रिया की प्लानिंग पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह आने वाला समय ही बताएगा। जहां तक बात की जाए शीला की बातों पर भरोसा करने की तो कार्तिक उससे साफ इनकार कर देगा। कार्तिक को सीरत पर भरोसा है और वो शीला की बातों को भाव ही नहीं देगा।