ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ गोयनका परिवार कार्तिक और सीरत की शादी के लिए तैयार दिख रहा है,
ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ गोयनका परिवार कार्तिक और सीरत की शादी के लिए तैयार दिख रहा है, वहीं रणवीर की एंट्री से सीरत की हवाइयां उड़ गई हैं। इस समय किसी को समझ नहीं आ रहा है कि सीरत का हाथ कार्तिक के हाथ में आएगा या फिर रणवीर के हाथों में. कन्फ्यूजन के इस दौर में दर्शकों को गणगौर की पूजा देखने को मिलेगी, जिसमें खूब सारा ड्रामा नजर आएगा। आइए आपको शो के सेट से सामने आई फोटोज दिखाते हैं:
गोयनका हाउस में होने जा रही गोणगौर की पूजा के लिए रणवीर भी तैयार होगा।
सीरत गणगौर की पूजा के लिए सोलह श्रृंगार करके नीचे आएगी और उसका रूप देख सबके चेहरों पर मस्कुराहट आ जाएगी।
गणगौर की पूजा के लिए सीरत एकदम नायरा की तरह आभूषण पहनेगी।
सीरत गणगौर की पूजा के लिए एकदम नायरा की तरह तैयार होगी। उसे देखकर हर किसी के जहन में नायरा की तस्वीर साफ हो जाएगी।
सीरत को नायरा की तरह देख कैरव की आंखें खुली रह जाएंगी और उसके चेहरे की हंसी दिल का हाल बयां करेगी।