Yeh Rishta Kya Kehlata Hai कार्तिक और सीरत की शादी पर लगा रिया नाम का ग्रहण, कैसे बंधेंगे दोनो एक बंधन में

HomeTelevision

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai कार्तिक और सीरत की शादी पर लगा रिया नाम का ग्रहण, कैसे बंधेंगे दोनो एक बंधन में

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अब तक आपने देखा कि कार्तिक (Moshin Khan) और सीरत (Shivangi Joshi) के बीच लड़ाई हो जाती है और

पीले सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं हिना खान, खजूर नोश फरमाते हुए फैंस को कहा ‘रमजान मुबारक’
जैकलीन फर्नांडिस संग म्यूजिक एल्बम में नजर आएंगे आसिम , वीडियो वायरल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘दयाबेन’ की वापसी पर ‘अंजलि भाभी’ ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अब तक आपने देखा कि कार्तिक (Moshin Khan) और सीरत (Shivangi Joshi) के बीच लड़ाई हो जाती है और दोनों एक-दूसरे को पंच मारते हैं. कार्तिक सीरत से माफी मांगता है लेकिन सीरत (Shivangi Joshi) उसे नजरअंदाज कर देती है. फिर गुस्से में कार्तिक (Moshin Khan) कहता है कि उसे शादी नहीं करनी है और इस बात को यही खत्म करता है.

आगे आप देखेंगे कि कार्तिक (Kartik) सीरत आपस में बात करते हैं और सोचते हैं कि आखिर कैरव के विश को कैसे पूरा किया जाए. कार्तिक के दिमाग में एक विचार आता है और वह सीरत से कहता है कि उसे कोई जरूरत नहीं है शादी करने की बस परिवार और सोसाइटी के सामने झूठी शादी का ड्रामा करना होगा. इस बात को सुनकर सीरत चौंक जाती है और ये नाटक करने से मना कर देती है.

कार्तिक और सीरत (Sirat) के बीच इस बात को लेकर बहस होती है वहीं रिया मउरी से सीरत के बारे में पूछती है. (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai update) रिया सीरत पर आरोप लगाती है कि वह कार्तिक को उससे छीन रही है. कैरव और सुहासिनी भगवान से प्रार्थना करते है और कैरव दादी से पूछता है कि क्या उसके पापा और सीरत लड़ाई कर रहे हैं. रिया मनीष को सीरत के खिलाफ भड़काती है और मनीष उसकी बातों में आ जाता है. कार्तिक के घर में आते ही मनीष उससे सवाल करने लगता है.