पिछले हफ़्ते सलमान ख़ान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई के बाद इस हफ़्ते अर्जुन कपूर की सरदार का ग्रैंडसन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिली
पिछले हफ़्ते सलमान ख़ान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई के बाद इस हफ़्ते अर्जुन कपूर की सरदार का ग्रैंडसन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही है। कुछ ख़ास फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के रिलीज़ होने का सिलसिला इस हफ़्ते भी जारी है।
18 मई को एमएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज़ रनअवे लुगाई रिलीज़ हो गई है। यह एक सिचुएशनल कॉमेडी है, जिसकी कहानी बिहार में स्थापित की गयी है। सीरीज़ में संजय मिश्रा, नवीन कस्तूरिया, रूही सिंह, आर्य बब्बर, पंकज झा और रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में हैं। नवीन कस्तूरिया इन दिनों टीवीएफ की सीरीज़ एस्पिरेंट्स में भी नज़र आ रहे हैं। सीरीज़ का निर्देशन अविनाश दास ने किया है, जिनकी फ़िल्म रात बाकी है ज़ी5 पर रिलीज़ हुई थी।
नेटफ्लिक्स पर 18 मई को सरदार का ग्रैंडसन रिलीज़ हुई है। इस फ़िल्म में अर्जुन कपूर, नीना गुप्ता, रकुल प्रीत, कंवलजीत और कुमुद मिश्रा अहम किरदारों में नज़र आ रहे हैं। वहीं, अदिति राव हैदरी और जॉन अब्राहम स्पेशल भूमिकाओं में दिखेंगे। अदिति, नीना का युवा किरदार निभा रही हैं। काशवी नायर ने फ़िल्म का निर्देशन किया है।
20 मई को डिज़्नी प्लस हॉस्टार वीआईपी पर नवम्बर स्टोरी रिलीज़ होगी, जो एक मर्डर मिस्ट्री है। मूल रूप से तमिल में बनी वेब सीरीज़ हिंदी में भी आएगी। इस सीरीज़ में तमन्ना भाटिया तमिल ओटीटी पर डेब्यू कर रही हैं। इसका निर्देशन राम सुब्रमण्यम ने किया है।
21 मई को नेटफ्लिक्स पर आर्मी ऑफ द डेड रिलीज़ हो रही है। ज़ैक स्नायडर निर्देशित फ़िल्म से हुमा कुरैशी हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। आर्मी ऑफ़ द डेड जॉम्बी हाइस्ट फ़िल्म है, जिसमें डेव बटिस्टा, एला परनेल, ओमरी हार्डविक जैसे कलाकार प्रमुख किरदारों में नज़र आएंगे। हुमा फ़िल्म में गीता नाम का किरदार रही हैं। इससे पहले 20 मई को नेटफ्लिक्स पर दो ऐसी फ़िल्में रिलीज़ होंगी, जो कई साल पहले सिनेमाघरों में आ चुकी हैं। इनमें से एक हॉलीवुड फ़िल्म नवम्बर क्रिमिनल्स है, जबकि दूसरी बॉलीवुड की टैक्सी नम्बर 9211 है।