TRP List 9th Week 2021: खतरे में है ‘Anupamaa’ की गद्दी, इस हफ्ते मची भयंकर उथल-पुथल

HomeTelevision

TRP List 9th Week 2021: खतरे में है ‘Anupamaa’ की गद्दी, इस हफ्ते मची भयंकर उथल-पुथल

साल 2021 के 9वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में खूब हलचल मची है। इस हफ्ते लिस्ट में कुछ ऐसा हुआ है कि 'अनुपमा' के मेकर्स के रातों की नींद उड़ने वाली है। नी

Salman Khan के शो Bigg Boss 15 में इन स्टार्स की एंट्री पक्की, जानें इस बार कौन दिखेगा BB House में
Madhuri Dixit को चढ़ा ‘Dilbar’ फीवर, ऐसी हिलाई कमरिया; Nora Fatehi को किया फेल
अनुपमा छोड़ देगी वनराज का साथ, काव्या संभालेगी कैफे की बागडोर

साल 2021 के 9वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में खूब हलचल मची है। इस हफ्ते लिस्ट में कुछ ऐसा हुआ है कि ‘अनुपमा’ के मेकर्स के रातों की नींद उड़ने वाली है। नीचे देखें इस हफ्ते के टॉप 5 शोज की लिस्ट..

स्टार प्लस के चर्चित सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) का करेंट ट्रैक इतना दिलचस्प है कि लोग अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस वजह के चलते ये सीरियल लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप कर रहा है। इस हफ्ते भी ये सीरियल टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर है। रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर इस सीरियल में हाल ही में पारूल चौधरी की एंट्री हुई है, जिसकी वजह से इसकी कहानी में जबरदस्त मोड़ आया था।

नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) स्टारर इस सीरियल की कहानी में हर हफ्ते लगातार ट्विस्ट आ रहे हैं। विराट जिस तरह से पाखी पर आंख मूंदकर भरोसा कर रहा है लेटेस्ट ट्रैक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि दिन पर दिन ये सीरियल टीआरपी लिस्ट में आगे ही बढ़ता जा रहा है। इस हफ्ते ये सीरियल एक पायदान ऊपर आ चुका है।