The Kashmir Files द कश्मीर फाइल्स में दिखेंगे अनुपम खेर

HomeCinema

The Kashmir Files द कश्मीर फाइल्स में दिखेंगे अनुपम खेर

The Kashmir Files द कश्मीर फाइल्स में दिखेंगे अनुपम खेर ग्लोबल स्टार अनुपम खेर को कौन नही जानता,एक से बढ़कर एक आइकोनिक फिल्म इनके करियर में शामिल हैं।

प्राची देसाई को ‘सेक्सिस्ट’ फिल्मों के ऑफर्स देते थे डायरेक्‍टर, बोलीं- नहीं मिला सम्मान
अर्पिता खान ने शेयर की अपनी शादी के वक्त की अनदेखी तस्वीर, सिर्फ टॉवेल में दिखे सलमान खान
जूनियर एनटीआर का भीम लुक रिलीज़, टीज़र देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

The Kashmir Files द कश्मीर फाइल्स में दिखेंगे अनुपम खेर

ग्लोबल स्टार अनुपम खेर को कौन नही जानता,एक से बढ़कर एक आइकोनिक फिल्म इनके करियर में शामिल हैं। और इसी क्रम में एक और ऐतिहासिक फ़िल्म में हम सब अनुपम खेर साहब को देखने वाले हैं। जी हाँ जल्दी ही विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बन रही फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स पर्दे पर होगी और इसमें मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे अनुपम खेर साहब। इस फ़िल्म की घोषणा कुछ समय पहले विवेक अग्निहोत्री ने टिवटर पर की थी।अनुपम जी को अपनी फ़िल्म में चुनने के पीछे एक मुख्य वजह बताते हैं विवेक।

विवेक का कहना है की जब उन्होंने रिसर्च शुरू की तो इस दौरान वे पहले कश्मीरी हिन्दुओ  से मिले। उनसे बात करते हुए विवेक को यह एहसास हुआ की यह कहानी खोने की है दर्द की हैं। और तब जब कास्टिंग शुरु हुई तो उनके जहन में पहला नाम अनुपम खेर साहब का था। इत्तेफाक यह की वे भी कश्मीरी ही हैं और उस नाते वो ये दर्द बखूबी समझ सकते हैं मेहसूस कर सकते हैं। The Kashmir Files

विवेक ने कहा की उन्हें उम्मीद है दर्शकों को अनुपम जी का वह पहलु देखने को मिलेगा वो पहले कभी नही देखा गया होगा।अगस्त में फ़िल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए उन्होंने लिखा था”पेश है कश्मीर फाइल्स ।अगले साल इसी समय हमारी आजादी की 73वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम आपके लिए कश्मीरी हिंदीओं की सबसे दुखद नरसंहार की अप्रकाशित कहानी लाएंगे  आशीर्वाद दें क्योंकि यह कहानी ऐसी नही जिसे आसानी से सुनाया जा सके।”

Saina Nehwal बहुत जल्द पर्दे पर होगी सायना नेहवाल की बायोपिक
Rajpal Yadav जानिए इनके जीवन से जुडी कुछ खास बातें