The Kapil Sharma Show: इंतजार खत्म! इस महीने से अपनी कॉमेडी टीम संग लौट रहे हैं कपिल शर्मा

HomeTelevision

The Kapil Sharma Show: इंतजार खत्म! इस महीने से अपनी कॉमेडी टीम संग लौट रहे हैं कपिल शर्मा

टीवी के सबसे चर्चित और पसंदीदा शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के दर्शकों के लिए गुड न्यूज है। खबर है कि नए सीजन के साथ यह शो वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार 'द

मलाइका अरोड़ा का दिखेगा खास अंदाज, इस वीकेंड देंगी सदाबहार अभिनेत्रियों को ट्रिब्यूट
Indian Idol में नेहा कक्कड़ की जगह जज बनकर आए अनु मलिक, शो से हुईं आउट, जानें वजह
‘ससुराल सिमर का 2’ को दो महीने में किया दीपिका कक्कड़ ने क्विट, एक्ट्रेस ने बताई वजह

टीवी के सबसे चर्चित और पसंदीदा शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के दर्शकों के लिए गुड न्यूज है। खबर है कि नए सीजन के साथ यह शो वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार ‘द कपिल शर्मा शो’ फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। यह शो टीवी पर 21 जुलाई से शुरू होगा। इस बार शो नए फॉर्मेट और नई टीम के साथ लॉन्च किया जाएगा।

कपिल शर्मा ने अपनी टीम के साथ 15 मई से शूटिंग भी शुरू कर दी है। नए सीजन में अधिक कलाकारों और लेखकों मौका दिया जाएगा। कपिल के साथ-साथ बाकी के स्टार्स भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक भी पहले की तरह इस शो में बनेंगे रहेंगे।

इस शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि शो मई में वापसी कर रहा है। हालांकि, हमने अभी इसकी तारीख तय नहीं की है। शो में काफी कुछ नया होगा। कृष्णा ने ये भी इशारा किया था कि शो का सेट बदला जाएगा। हमारे पास एक नया सेट होगा। कुछ नए लोग भी शो से जुड़ेंगे और इसे लेकर खुशखबरी मैं जल्द ही आपको दूंगा।