Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने तारक के बॉस को वेटर समझ दिया गुलाब जामुन का ऑर्डर

HomeTelevision

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने तारक के बॉस को वेटर समझ दिया गुलाब जामुन का ऑर्डर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शक देखेंगे कि जेठालाल ने अपने गोदाम से लापता सामान का पता लगा लिया है। हालांकि जेठालाल की सारी मुसीबत फायर ब्रिगेड उर्

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से होगी Karan Kundrra की छुट्टी, एक्टर ने कहा ‘मुझे ऐसे रोल.
टीवी की ‘गोरी मेम’ के नाम से मशहूर हुई थीं सौम्या टंडन, जानें उनके बारे में ये खास बातें
‘बिग बॉस’ पर फिर उठे सवाल, रुबीना दिलैक ने बताया क्‍या होता है शो में

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शक देखेंगे कि जेठालाल ने अपने गोदाम से लापता सामान का पता लगा लिया है। हालांकि जेठालाल की सारी मुसीबत फायर ब्रिगेड उर्फ ​​तारक मेहता पर आ पड़ी है। जेठालाल सोढ़ी और तारक मेहता के साथ राहत की सांस लेता है ये जानकर कि उनके गोदाम से सारा सामान सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

जेठालाल यह जानकर खुश होता है कि उसकी दुकान सुरक्षित है और सोढ़ी और तारक मेहता को लंच के लिए बाहर ले जाने का फैसला करता है। तारक मेहता भी अपने दोस्त के लिए इतने खुश है कि वो भूल जातें हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी अंजलि की बीमारी का बहाना बनाकर बॉस से छुट्टी ली है। तराक मेहता को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि उनकी चोरी पकड़ी जाएगी।

जेठालाल, सोढ़ी और तारक मेहता तीनों एक अच्छे रेस्टोरेंट में लंच का आनंद ले रहे हैं, तभी तारक के बॉस आते हैं। उन्हें अपने भोजन का आनंद लेते हुए, तारक मेहता के बॉस ने तारक मेहता को रंगे हाथों पकड़ने का फैसला किया और धीरे से पूछा कि क्या वे किसी मिठाई के लिए ऑर्डर देना चाहेंगे। जेठालाल ने इन्हें वेटर मानकर बिना ऊपर देखे तीन प्लेट गुलाब जामुन लाने का ऑर्डर दे देते हैं।

हालांकि तारक मेहता परिचित आवाज को पहचान लेते हैं और जब देखते हैं तो उनकी बोलती बंद हो जाती है। जेठालाल, जो तारक मेहता के बॉस से पहले कभी नहीं मिले उन्हें देखा तक नहीं। वो बॉस को पहचान नहीं पाते हैं।

अब जब बॉस ने तारक मेहता को रंगेहाथ पकड़ लिया है, तो क्या तारक मेहता को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा? अब तारक मेहता क्या करेंगे वो अपने बॉसे को क्या बताएंगे कि वो अपनी पत्नी अंजलि की बीमारी का बहाना बनाकर दोस्तों के साथ लंच करने कैसे आ गए? अब वो अंजलि को कैसे समझाएंगे कि उन्होंने झूठ बोला था।