Sunny Deol के दुश्मनों की लिस्ट में शामिल हैं आमिर, शाहरुख समेत ये एक्टर्स, तीसरा वाला स्टार तो है दुश्मन नंबर वन

HomeCinema

Sunny Deol के दुश्मनों की लिस्ट में शामिल हैं आमिर, शाहरुख समेत ये एक्टर्स, तीसरा वाला स्टार तो है दुश्मन नंबर वन

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल कि फिल्म 'घायल' और आमिर खान की फिल्म 'दिल' को रिलीज हुए 31 साल हो चुके हैं। साल 1990 को रिलीज हुई ये दोनों ही फिल्म सुपरहिट साब

सुशांत सिंह राजपूत के पास three कंपनियां लेते थे इतनी फीस, आर्थिक हालात का खुलासा Sushant Singh Rajput three corporations one with rhea chakraborty his charges and all monetary particulars
The Kashmir Files द कश्मीर फाइल्स में दिखेंगे अनुपम खेर
सलमान खान की फैंस से अपील, मुश्किल घड़ी में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का सहारा बनें

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल कि फिल्म ‘घायल’ और आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ को रिलीज हुए 31 साल हो चुके हैं। साल 1990 को रिलीज हुई ये दोनों ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थीं। हालांकि इस फिल्म के बाद सनी देओल और आमिर खान में दुश्मनी है। आमिर खान ही नहीं बॉलीवुड के इन एक्टर्स के साथ एंग्री यंग मैन सनी देओल का छत्तीस का आंकड़ा है। हम आपको जो सनी देओल के दुश्मनों के नाम बताने जा रहे हैं उसमें तीसरे वाले के साथ तो उन्होंने फिर कभी काम नहीं किया।

सनी देओल का गुस्सा तो आप पर्दे पर कई बार देख चुके हैं लेकिन आपको अंदाजा भी नहीं है कि रीयल लाइफ में भी सनी पाजी को खूब गुस्सा आता है। इसी गुस्से के चलते वो बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी चेहरों से दुश्मनी मोल ले बैठे हैं।

पहले नंबर पर आते हैं आमिर खान, ये दुश्मनी शुरू हुई थी आज से 31 साल पहले। कारण था दोनों की फिल्म ‘घायल’ और ‘दिल’ का एक साथ रिलीज होना है। आमिर ने अपनी फिल्म की रिलीज से पहले सनी देओल से गुजारिश की थी कि वो अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़वा दें लेकिन सनी देओल ने ऐसा नहीं किया और तभी से दोनों के बीच बातचीत नहीं होती है।

दूसरे नंबर पर आते हैं अजय देवगन, जी हां आपने आजय देवगन को बहुत कम बार किसी से लड़ाई झगड़ा करते हुए देखा होगा, लेकिन सनी देओल से वो काफी नफरत करते है। वो इसलिए क्यूकि सनी देओल से इनकी लड़ाई हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2002 में द लेजेंड ऑफ भगत सिंह की फिल्म की शूटिंग के दौरान इन दोनों की लड़ाई हुई थी।

तीसरे नंबर पर जो नाम है उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे, वो नाम है शाहरुख खान का। फिल्म ‘डर’ में शाहरुख खान ने विलेन का रोल अदा किया था। इस फिल्म में सनी देओल जूही चावला के अपोजिट थे। फिल्म के रिलीज होने के बाद हर कोई शाहरुख की ही तारीफ कर रहा था। इससे सनी देओल इतना गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने अपने जींस की जेब पर ही सारा गुस्सा निकाल दिया। फिल्म ‘डर’ के बाद से सनी और शाहरुख के बीच कभी भी बात नहीं हुई।

चौथे नंबर पर आते हैं अक्षय कुमार, जिनके साथ भी सनी देओल का रिश्ता कुछ खास नहीं रहा है। दोनों एक फिल्म में साथ काम कर चुके हैं लेकिन दोनों के बीच बहस एक्ट्रेस रवीना टंडन की वजह से हुई। जी हां जब सनी पाजी रवीना टंडन के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे, तब रवीना ने उनसे जिक्र किया था कि किस तरह से अक्षय ने उन्हें प्यार में धोखा दिया। ब्रेकअप की दास्तां सुनाते-सुनाते रवीना इतना टूट गईं कि सनी पाजी आग-बबूला हो गए और वो अक्षय कुमार से लड़ने भी पहुंच गए थे।