बुर्ज खलीफा पर लिखा शाहरुख़ का नाम Shahrukh khan

HomeCinema

बुर्ज खलीफा पर लिखा शाहरुख़ का नाम Shahrukh khan

शाहरुख़ खान के जन्मदिन के मौके पर दुनिया से सबसे ऊँचे टावर बुर्ज खलीफा पर उनका नाम...

शाहरुख खान का जन्मदिन और अमृता राव ने दिया बेटे को जन्म
Bollywood Films पूरे हो गए 20 साल
KOLKATA INTERNATIONAL FILM FESTIVAL ख़राब स्वास्थ्य को देखते हुए

Shahrukh Khan on his birthday world largest tower in dubai Burj Khalifa Displayed his name.

शाहरुख़ खान के जन्मदिन के मौके पर दुनिया से सबसे ऊँचे टावर बुर्ज खलीफा पर उनका नाम लिखा गया। जिसके लिए शाहरुख़ खान ने ट्वीट करके सबका शुक्रिया अदा किया।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया, इस मौके पर देश-विदेश में उनके प्रशंसकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. बुर्ज खलीफा में इस दिन रोशनी से लिखा गया, “बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को जन्मदिन मुबारक”, इसी के साथ एक शानदार फाउंटेन शो भी हुआ जिसके बैकग्राउंड में शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का गाना ‘धूम ताना ताना’ बज रहा था. दुबई पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख ने इस वीडियो क्लिप को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया.

Proud Moment for India ! Happy Birthday Shahrukh Khan

शाहरुख़ खान ने ट्वीट करके दुबई को धन्यवाद कहा।

 

इसके कैप्शन में शाहरुख खान  ने लिखा, “मेरे भाई, सबसे कूल मिस्टर मोहम्मद अलबर और बुर्ज खलीफा के लिए..एमार दुबई मुझे इतना ब्राईट बनाने के लिए आपका धन्यवाद. आपका प्यार नायाब है. इतना लंबा शायद ही मैं कभी हुआ हूं. दुबई को ढेर सारा प्यार. यह मेरा जन्मदिन है और मैं मेहमान हू.” किंग खान के प्रति दुबई के इस प्यार की तारीफ कई कलाकारों ने की जिसमें रणवीर सिंह और ऋषि कपूर भी शामिल थे. रणवीर ने लिखा, “यह बहुत ही कूल है.”