Nyay Teaser Out: Sushant Singh Rajput की मौत की गुत्थी पर बनी फिल्म का टीजर रिलीज, अब खुलेंगे कई राज

HomeCinema

Nyay Teaser Out: Sushant Singh Rajput की मौत की गुत्थी पर बनी फिल्म का टीजर रिलीज, अब खुलेंगे कई राज

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की अनसुलझी कहानी पर जल्द ही फिल्म आने वाली है. फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया

फिल्म के बाद एनिमेटेड अवतार में नजर आएंगे चुलबुल पांडे, आज से शुरू होगी दबंग सीरीज
सूर्यवंशम के 22 साल: रिलीज के समय फ्लॉप हुई थी अमिताभ की फिल्म, फिर बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूवी
इस वजह से शशि कपूर को गे समझ बैठीं थीं पत्नी जेनिफर केंडल, खुद अभिनेता ने किया था खुलासा

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की अनसुलझी कहानी पर जल्द ही फिल्म आने वाली है. फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है. फिल्म का नाम ‘न्याय : द जस्टिस’ (Nyay : The Justice). इस फिल्म में दिवंतगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की भूमिका में जुबेर नजर आएंगे. वहीं श्रेया उनके ओपोजिट रिया चक्रवर्ती का किरदार निभाएंगी. फिल्म में सुशांत के पिता के किरदार में असरानी नजर आ रहे हैं. फिल्म को 11 जून को सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने से पहले रिलीज किया जाएगा.

विकास प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ (Nyay : The Justice). का आज पोस्टर और टीजर, दोनों ही दर्शकों के सामने आ गया है. फिल्म सुशांत की मौत के अनसुलझे पन्नों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. सुशांत (Sushant Singh Rajput) के सभी फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. सामने आया फिल्म का टीजर 58 सेकेंड का है, जिसकी शुरुआत काफी धमाकेदार है.

टीजर की शुरुआत में मशहूर ऐक्टर महिंदर सिंह की मौत की ब्रेकिंग न्यूज दिखाई जाती है, जिसने अपने घर पर आत्महत्या कर ली है. जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का केस आपके सामने आ जाएगा. कई जांच एजेंसियां मामले की जांच करती नजर आएंगी. हैरान परेशान एक्टर का बाप नजर आएगा और सुशांत मामले की तरह ही इस टीजर में भी एक्टर की गर्लफ्रेंड होगी, जिससे लगातार पूछताछ का दौर दिखाया जा रहा है.