Neha Kakkar ने रचा इतिहास, Deepika Padukone को भी छोड़ा पीछे, बनी पहली भारतीय गायिका.

HomeNews

Neha Kakkar ने रचा इतिहास, Deepika Padukone को भी छोड़ा पीछे, बनी पहली भारतीय गायिका.

Neha Kakkar आज के समय की सबसे मशहूर महिला गायिकाओं में ये एक हैं. हाल में वो इंडियन आइडल 12 की जज क रही हैं. Neha Kakkar ने जिस भी गाने को अपना आवाज द

ट्विंकल खन्ना ने समझाया प्यार का मतलब Twinkle khanna shared an superior image with Akshay kumar
3 साल में हो सकता हैं अयोध्या मन्दिर निर्माण कार्य, ये होगी मंदिर की ख़ासियत
सोनू निगम के सपोर्ट में उतरे ट्विटर फैंस, भूषण कुमार को एक्सपोज करने की दी थी धमकी twitter pattern Sonu Nigam on T-series Bhushan kumar days after calling music mafia in bollywood

Neha Kakkar आज के समय की सबसे मशहूर महिला गायिकाओं में ये एक हैं. हाल में वो इंडियन आइडल 12 की जज रही हैं. Neha Kakkar ने जिस भी गाने को अपना आवाज दिया, वो सुपरहिट हुआ है. अगर Neha के गानों के पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड देखा जाए, तो शायद ही कोई फ्लॉप गाना नजर आएगा. वहीं, यूट्यूब पर भी Neha Kakkar का गाना हमेशा ट्रेडिंग में रहता है, जो उनकी सफलता की गवाही है.

बता दें कि Neha Kakkar अब सोशल मीडिया की क्वीन भी बन गई हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में 60 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार हो गया है. ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय गायिका बन गई हैं. नेहा कक्कड़ से पहले यह कारनामा किसी महिला गायिका ने नहीं किया है.

वहीं, Neha Kakkar ने फॉलोअर्स के मामले में एक्ट्रेस Deepika Padukone जैसी अदाकारा को भी पछाड़ दिया है. दीपिका पादुकोण भारतीय इंडस्ट्री की जानीमानी अदाकारा हैं, जिनकी गिनती लिस्टर्स में की जाती है. Neha Kakkar की क्यूटनेस ने Deepika Padukone की हॉटनेस को भी धूल चटा दी है.

बता दें कि Deepika Padukone को फॉलोवर्स के मामले में पीछे करने वाली नेहा कक्कड़, अदाकारा श्रद्धा कपूर और प्रियंका चोपड़ा से अभी भी पीछे हैं. इन दोनों हसीनाओं के इंस्टाग्राम पर क्रमशा 63 औह 65 मिलियन फॉलोअर्स हैं. Neha Kakkar की लोकप्रियता जिस तरह से लगातार बढ़ रही है, हो सकता है कि वो जल्द ही इन दोनों हसीनाओं को भी पीछे कर देंगी.