Neha Kakkar ने रचा इतिहास, Deepika Padukone को भी छोड़ा पीछे, बनी पहली भारतीय गायिका.

HomeNews

Neha Kakkar ने रचा इतिहास, Deepika Padukone को भी छोड़ा पीछे, बनी पहली भारतीय गायिका.

Neha Kakkar आज के समय की सबसे मशहूर महिला गायिकाओं में ये एक हैं. हाल में वो इंडियन आइडल 12 की जज क रही हैं. Neha Kakkar ने जिस भी गाने को अपना आवाज द

Video exhibits Deepika Padukone identify Sushant Singh Rajput when requested who’s the perfect actor, followers say ‘She is aware of exhausting work’ – bollywood
मुंबई पुलिस कमिश्‍नर का तबादला, कंगना रनौत बोलीं- यह ‘शव सेना’ के अंत की शुरुआत है
Mumbai Police ने किया जैकलीन फर्नांडीस का शुक्रिया, कोरोना महामारी में एक्ट्रेस ने इस तरह की मदद

Neha Kakkar आज के समय की सबसे मशहूर महिला गायिकाओं में ये एक हैं. हाल में वो इंडियन आइडल 12 की जज रही हैं. Neha Kakkar ने जिस भी गाने को अपना आवाज दिया, वो सुपरहिट हुआ है. अगर Neha के गानों के पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड देखा जाए, तो शायद ही कोई फ्लॉप गाना नजर आएगा. वहीं, यूट्यूब पर भी Neha Kakkar का गाना हमेशा ट्रेडिंग में रहता है, जो उनकी सफलता की गवाही है.

बता दें कि Neha Kakkar अब सोशल मीडिया की क्वीन भी बन गई हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में 60 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार हो गया है. ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय गायिका बन गई हैं. नेहा कक्कड़ से पहले यह कारनामा किसी महिला गायिका ने नहीं किया है.

वहीं, Neha Kakkar ने फॉलोअर्स के मामले में एक्ट्रेस Deepika Padukone जैसी अदाकारा को भी पछाड़ दिया है. दीपिका पादुकोण भारतीय इंडस्ट्री की जानीमानी अदाकारा हैं, जिनकी गिनती लिस्टर्स में की जाती है. Neha Kakkar की क्यूटनेस ने Deepika Padukone की हॉटनेस को भी धूल चटा दी है.

बता दें कि Deepika Padukone को फॉलोवर्स के मामले में पीछे करने वाली नेहा कक्कड़, अदाकारा श्रद्धा कपूर और प्रियंका चोपड़ा से अभी भी पीछे हैं. इन दोनों हसीनाओं के इंस्टाग्राम पर क्रमशा 63 औह 65 मिलियन फॉलोअर्स हैं. Neha Kakkar की लोकप्रियता जिस तरह से लगातार बढ़ रही है, हो सकता है कि वो जल्द ही इन दोनों हसीनाओं को भी पीछे कर देंगी.