Nach Baliye 10 में पति संग ठुमके लगाएंगी Anupamaa स्टार? Rupali Ganguly ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा, ‘मेरे पति, मेरे साथ.

HomeTelevision

Nach Baliye 10 में पति संग ठुमके लगाएंगी Anupamaa स्टार? Rupali Ganguly ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा, ‘मेरे पति, मेरे साथ.

Anupamaa star Rupali Ganguly denies being part of Nach Baliye 10 with husband: स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) को लेकर इन दिनो

Indian Idol में नेहा कक्कड़ की जगह जज बनकर आए अनु मलिक, शो से हुईं आउट, जानें वजह
1984 की मिस इंडिया को मिला था महाभारत में द्रौपदी बनने का प्रस्ताव, फिर कैसे हुई रूपा गांगुली की एंट्री
इंडियन आइडल 12 फिर विवादों में, सवाई के बाद अब सायली कांबले को गरीब दिखाने पर उठे सवाल

Anupamaa star Rupali Ganguly denies being part of Nach Baliye 10 with husband: स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) को लेकर इन दिनों दर्शकों में खासा उत्साह बना हुआ है। कम वक्त में ही इस टीवी शो ने अच्छी व्यूअरशिप हासिल कर ली है। इस टीवी सीरियल की लीड स्टार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने लंबे वक्त बाद टीवी की दुनिया में वापसी की है। उनके इस नए शो में भी दर्शकों ने अदाकारा को हाथों हाथ लिया है। टीवी शो में एक्ट्रेस आम महिला के रोल में नजर आ रही हैं जो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती है। इस बीच खबरों का बाजार गर्म है कि एक्ट्रेस जल्दी ही टीवी डांसिंग रियल्टी शो नच बलिए 10 का हिस्सा बन सकती हैं।

रिपोर्ट्स हैं कि इस टीवी शो में एक्ट्रेस अपने पति अश्विन वर्मा (Ashwin Verma) के साथ ठुमके लगाते हुए दिखाई देंगी। अब इन रिपोर्ट्स पर खुद अदाकारा रुपाली गांगुली ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक मीडिया एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल से बात करते हुए इन खबरों को गलत बताया है। ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘सभी जगह मेरे और अश्विन के नच बलिए 10 में काम करने को लेकर बातें हो रही हैं। ये सभी अफवाहें हैं। मैं कभी भी नच बलिए नहीं कर सकती क्योंकि मेरे पति अश्विन कभी मेरे साथ ऑन स्क्रीन नहीं आएंगे। वो मुझे अनुपमा में काम करते हुए देखकर खुश होते हैं। लेकिन साथ में कमर लचकाना या डांस करने का तो सवाल ही नहीं उठता।