मलाइका अरोरा ने विंग्ड लाइनर के लिए जानवी कपूर को दिया ज़ीरो

HomeFashion

मलाइका अरोरा ने विंग्ड लाइनर के लिए जानवी कपूर को दिया ज़ीरो

Malaika Arora Gives Zero मलाइका अरोड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में है, जिसकी वजह तो आप सभी जानते ही है| दरअसल, मलाइका और अर्जुन के रिश्तों

ग्लैमरस अवतार से सबके होश उड़ा रही हैं बालिका वधु Avika Gor,
Ranveer Singh एक बार फिर दिखे अतरंगी अवतार में, फैन्स दे रहे जमकर रिएक्शन
रकुल प्रीत के कपड़े देख लोगों ने किए भद्दे कॉमेंट, बोले ‘आपकी पैंट की चेन खुली है’

Malaika Arora Gives Zero

मलाइका अरोड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में है, जिसकी वजह तो आप सभी जानते ही है| दरअसल, मलाइका और अर्जुन के रिश्तों की खबर इन दिनों काफी ज्यादा ही वायरल हो रही है| अभी हाल ही में दिखाए गए नेहा धूपिया के रेडियो शो “ नो फिल्टर नेहा” में मलाइका अरोड़ा दिखाई दि थी, जिसके बाद से वे एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी है|

इस शो में मलाइका ने अपने जीवन के बारे में काफी बातचीत की साथ ही अपने और अर्जुन के रिश्ते के बारे में भी मलाइका काफी बातचीत करते हुए नजर आई थी| इस शो के दौरान मलाइका ने एक क्विज़ में हिस्सा लिया जिसमे उन्हें “कपूर” लोगों के बारे में पूछा जाना था| मलाइका को इस क्विज़ में कपूर को क़्विज़ के आधार पर रेंकिग देनी थी|

क्विज़ के दौरान मलाइका ने अनिल कपूर को उनके फ़ैशन सेंस और पाउट के लिए पूरे में से पूरे अंक दिए| शो में मलाइका ने अर्जुन को भी नहीं बख्शा, अर्जुन को उनके योग कौशल के लिए मलाइका ने उन्हें सिर्फ एक ही शून्य दिया|

जब मलाइका से जान्हवी कपूर की विंग आईलाइनर के लिए रैंकिंग देने को कहा गया, तब उन्होंने पहले 6 में से 4 अंक देने के बारे में सोचा, लेकिन बाद में मलाइका ने उन्हें केवल एक ही डक दे दिया| यही नहीं मलाइका ने अपनी बड़ी बहन अमृता को भी उनके मेकअप कौशल के लिए डक दिया|

Malaika Arora Gives Zero to

जब बात आई करीना को उनकी डांस के लिए रैंक देने की तब मलाइका ने उन्हें 6 में से 4 अंक दिए साथ ही मलाइका ने किरन खैर और करन जौहर को भी उनके फैशन सेन्स के लिए पूरे में से पूरे अंक दिए|


जानिए, कैसी हैं अमिताभ की जीवन शैली