Maharashtra: रेव पार्टी पर रेड, ‘बिग बॉस’ फेम सहित बॉलिवुड की 4 महिलाएं शामिल; 22 लोगों पर कार्रवाई

HomeNews

Maharashtra: रेव पार्टी पर रेड, ‘बिग बॉस’ फेम सहित बॉलिवुड की 4 महिलाएं शामिल; 22 लोगों पर कार्रवाई

महाराष्ट्र में नासिक जिले के इगतपुरी में आज सुबह-सुबह मानस रिसॉर्ट के एक हिस्से में पुलिस ने छापा मारा. इस रिसॉर्ट के स्काइ ताज विला नाम के बंगले में

Corona China Funny Jokes  – माना की चाइना
हार्दिक पाण्डेय से सगाई होते ही नताशा ने किया ऐसा काम
Sushant Singh Rajput’s dying sparks a debate: Is acceptance in Bollywood nonetheless a battle for TV stars? – bollywood

महाराष्ट्र में नासिक जिले के इगतपुरी में आज सुबह-सुबह मानस रिसॉर्ट के एक हिस्से में पुलिस ने छापा मारा. इस रिसॉर्ट के स्काइ ताज विला नाम के बंगले में रेव पार्टी शुरू होने की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस तुरंत हरकत में आई. नासिक ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सचिन पाटील के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेड मारी.

बंगले के अंदर तेज आवाज में म्यूजिक शुरू था. डांस और मस्ती शुरू थी. रेव पार्टी चल रही थी. इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली 4 महिलाएं भी शामिल थीं. इनमें से एक महिला ने बिग बॉस में भी भाग लिया है. पार्टी में कुल 10 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल थीं. पुलिस ने इन 22 लोगों पर कार्रवाई की है.

दूसरी ओर, बर्थडे के लिए ड्रग्स पार्टी करने वाली एक बॉलिवुड अभिनेत्री को कुछ दिनों पहले मुंबई में पकड़ा गया था. सांताक्रुज इलाके के फाइव स्टार होटल में संबंधित अभिनेत्री को उसके दोस्तों के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया था.

पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने छापेमारी की और अभिनेत्री को उसके दोस्त के साथ पकड़ा गया. वह होटल के एक रूम में अपने दोस्त के साथ चरस पी रही थी. उसके दोस्त आशिक हुसैन को भी पुलिस ने अरेस्ट किया था. इसके बाद सांताक्रुज पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया. दोनों को कोर्ट में हाजिर किया गया और फिर वे जमानत पर छूटे. वह बॉलिवुड सहित तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी है.

ड्रग्स और डर्टी चीजों का बॉलिवुड कनेक्शन लगातार सामने आ रहा है, आए दिन रेव पार्टी और ड्रग्स पार्टी में शामिल लोगों में किसी ना किसी का बॉलिवुड कनेक्शन सामने आ जाता है. आज इगतपुरी की रेव पार्टी पर पुलिस की रेड ने फिर इसकी एक मिसाल दी है कि ड्रग्स, दारू और पार्टी कल्चर किस कदर बॉलिवुड में अंदर तक समा गया है. आज जब कि देश-दुनिया और महाराष्ट्र में कोरोना काल है, जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की गुहार है, ऐसे गैरजिम्मेदार लोगों को इनसे फर्क नहीं पड़ता, इनकी तो पावरी हो रही है.