लाल कप्तान फ़िल्म के बारे में जाने रोचक बातें

HomeCinema

लाल कप्तान फ़िल्म के बारे में जाने रोचक बातें

लाल कप्तान NH 10 जैसे बेहतरीन फ़िल्म के निर्देशक नवदीप सिंह द्वारा निर्मित लाल कप्तान एक अनोखी फ़िल्म साबित हो सकती है। सैफ अली खाना,जोया हुसैन,दीपक ड

50 साल की उम्र में चौथी बार पापा बनने वाले हैं सैफ अली खान
Kareena Kapoor, Saif Ali Khan get a go to from Soha Ali Khan, Kunal Kemmu and Inaaya after two months of lockdown. See pics – bollywood
Father’s Day 2020: From Shah Rukh Khan to Hrithik Roshan, see pics of the best Bollywood dads with their children – bollywood

लाल कप्तान

NH 10 जैसे बेहतरीन फ़िल्म के निर्देशक नवदीप सिंह द्वारा निर्मित लाल कप्तान एक अनोखी फ़िल्म साबित हो सकती है।
सैफ अली खाना,जोया हुसैन,दीपक डोबरिया,मानव विज और सिमोन सिंह इस फ़िल्म में अभिनय करते हुए नजर आएंगे
लाल कप्तान के रंग पर थोडा नजर डालते हैं और जानते हैं की आखिर फ़िल्म में है क्या?

फ़िल्म में गोसाई की जिंदगी एकदम अलग और निराली है वह शिव का पुजारी है और शिव तांडव में उसे आनंद आता है। दो सौ साल पहले के भारत में भटकते हुए गुसाई का निशाना रहमत खान है। साथ ही एक दंभी रानी और मसखरे साथी की कहानी के साथ यह फ़िल्म दर्शक को हर बार यह महसूस करवाती है की अब नही तो तब कुछ नया होगा। पर ऐसा कुछ देखने को मिलता नही है।

नागा साधू के रूप में सैफ तिलिस्म गढ़ने की कोशिश करते हैं चेहरे पर भस्म लगाये सैफ असलियत को छु नही पाएं हैं। नवदीप ने पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन में जैक स्पैरो जैसा भेष सैफ को क्यों दिया यह नवदीप ही जाने लेकिन जिन्होंने नागा साधुओ को देखा है उन्हें गोसाई किसी भी तरह से धरती का लाल नही दखाई पड़ेगा।

कहानी और निर्देशन कमजोर होने के साथ साथ ही लाल कप्तान अदाकारी के मामले में भी ज्यादा अच्छी स्थिति में नही दिखाई देती है। लेखक ने हर किरदार की की भूमिल गाढ़ी स्याही से न लिख कर रोमन हिंदी की तरह लिख दिया हैं।

कुल मिला कर फ़िल्म देखने के बाद दर्शक को पैसों की बर्बादी का एहसास जरूर होगा।


Pati Patni Aur Woh ने 4 दिन में की इतनी कमाई