मामा गोविंदा के साथ अनबन को लेकर कृष्णा अभिषेक ने फिर दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘उन्हें देख लूं तो मैं रो पडूंगा’

HomeTelevision

मामा गोविंदा के साथ अनबन को लेकर कृष्णा अभिषेक ने फिर दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘उन्हें देख लूं तो मैं रो पडूंगा’

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक इन दिनों मामा गोविंदा के साथ अपने रिश्ते की अनबन को लेकर फिर से चर्चा में हैं। हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने द क

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर संजना सांघी ने शेयर की बेहद इमोशनल पोस्ट
सोनाक्षी सिन्हा के बाद इन स्टार्स ने भी कहा ट्विटर को अलविदा
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर छोड़ा, कहा- “आग लगे बस्ती में, मैं अपनी मस्ती में”- क्या थी वजह Sonakshi Sinha quits Twitter after trolling left this message for followers

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक इन दिनों मामा गोविंदा के साथ अपने रिश्ते की अनबन को लेकर फिर से चर्चा में हैं। हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने द कपिल शर्मा शो के उस एपिसोड में कॉमेडी करने से मना कर दिया था जिसमें गोविंदा मेहमान के तौर पर नजर आए थे। अब कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा के साथ अपने अच्छे और पुराने रिश्ते को याद किया है।

कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में मीडिया को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने गोविंदा के साथ एपिसोड न करने को लेकर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा, ‘मामा गोविंदा के साथ मैंने एपिसोड करने से मना कर दिया क्योंकि हमारे बीच कुछ मतभेद है, और मैं नहीं चाहता कि मतभेदों की वजह से शो पर असर पड़े। कॉमेडी करने के लिए आपको सकारात्मक माहौल में काम करना पड़ता है। रिश्ते अच्छे होते हैं तभी हंसी आती है।’

कृष्णा अभिषेक ने अपनी और गोविंदा के बीच की दूरियों को पत्नियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘मैं गोविंदा मामा से बहुत प्यार करता हूं और मैं यह भी जानता हूं कि वह भी मुझे भी प्यार करते हैं। इसके चलते वह मुझसे नाराज हैं। मैं उनसे इतना प्यार करता हूं कि अगर मैं उन्हें देख लूं तो मैं रो पडूंगा और इसी के चलते मैंने वह एपिसोड नहीं किया।’