Johnny Lever सड़कों पर पेन बेचते थे,जाने इनके जीवन से जुडी खास बातें

HomeLife Style

Johnny Lever सड़कों पर पेन बेचते थे,जाने इनके जीवन से जुडी खास बातें

Johnny Lever अपने अभिनय से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला देने वाले मशहूर हस्य अभिनेता जॉनी लीवर को कौन नही जानता, पर क्या आप यह जानते हैं फिल्मों में

सोनू के नाम पर मोबाइल रिचार्ज की दुकान, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन
मंदाकिनी: वो हीरोइन जिसकी एक झलक पर दिल हार बैठा था दाऊद, सेंसर बोर्ड ने भी नहीं चलाई बोल्ड सीन पर कैंची
सिंदूर भरने से मंगलसूत्र पहनाने तक, नेहा की शादी की अनसीन तस्वीरें वायरल

Johnny Lever अपने अभिनय से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला देने वाले मशहूर हस्य अभिनेता जॉनी लीवर को कौन नही जानता, पर क्या आप यह जानते हैं फिल्मों में आने से पहले जॉनी क्या करते थे। आइये बताते हैं इनके जीवन से जुडी कुछ खास बातें।

जॉनी लीवर का जन्म सन् 1957 में आंध्र प्रदेश में हुआ था। इनका पूरा नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है। इन्होंने आंध्रा के एक तेलगु स्कूल में 7वीं कक्षा तक पढ़ाई की,आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह आगे पढ़ नही सके। कम उम्र में ही इन्होंने मुम्बई का रुख कर लिया,यहाँ अपना गुजारा चलाने के लिए जॉनी ने कई तरह के काम किये। यह मुम्बई की सड़कों पर बॉलीवुड के गाने गाते हुए और एक्टर्स की नकल करते हुए पेन बेचते थे।

अपने पिता के साथ यह मुम्बई में हिंदुस्तान लीवर की कंपनी में काम करते थे वहां यह अपने टेलेंट से सहकर्मियों और अधिकारीयों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए। वहीं से इनका नाम जॉनी लीवर पड़ गया। इनकी प्रतिभा को एक शो के दौरान सुनील दत्त जी ने पहचाना और  इन्हें अपनी फ़िल्म दर्द का रिश्ता  में काम करने का अवसर दिया।

यही से शुरू हुआ हस्य अभिनेता जॉनी लीवर का फ़िल्मी करियर। इन्होंने अब तक लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। बेस्ट कॉमेडियन केटेगिरी में इन्हें 13 फिल्मफेयर अवाडर्स मिल चुके हैं।

जॉनी अपने निजी जीवन में काफी अनुशासन प्रिय व्यक्ति हैं,रील लाइफ में सबको हँसाने वाले जॉनी रियल लाइफ में काफी सख्त व्यक्तित्व अपनाते हैं।इनके बाद अब इनकी बेटी जैमी भी जल्द ही अपनी कॉमेडी  से लोगों का दिल जीतने के लिए फ़िल्मी दुनिया में उतरने वालीं है।

लेखिका:  शाम्भवी मिश्रा 


यह भी पढ़े: Sanjay Mishra बहुमुखी प्रतिभा के धनी,