John Abraham की ‘Satyameva Jayate 2’ इस दिन होगी रिलीज !! निर्माता Nikkhil Advani ने दिया इशारा

HomeCinema

John Abraham की ‘Satyameva Jayate 2’ इस दिन होगी रिलीज !! निर्माता Nikkhil Advani ने दिया इशारा

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-मानें फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी (Nikkhil Advani) 'द एम्पायर' (The Empire) सीरीज लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज के अलावा निखिल बॉ

जल्द मां बनेंगी श्रेया घोषाल, बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीर, बताया बच्चे का नाम
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने एक-दूसरे का किया Unfollow, डिलीट कर दीं सारी तस्‍वीरें
‘सिंघम 3’ में अजय देवगन नहीं तमिल फिल्मों के विलेन होंगे सिंघम, जानें डिटेल्स

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-मानें फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी (Nikkhil Advani) ‘द एम्पायर’ (The Empire) सीरीज लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज के अलावा निखिल बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। बात करते हुए निखिल आडवाणी ने साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म सत्यमेव जयते 2 की रिलीज के बारे में बताया।

जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) स्टारर सत्यमेव जयते 2 की घोषणा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) से पहले की गई थी। फिल्म 14 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर निखिल ने बात की।

निखिल ने कहा, ‘हम अभी भी इसका मुकाबला कर रहे हैं और इसमें वीएफएक्स का काफी काम बचा हुआ है। जबकि फिल्म की एडिटिंग पूरी कर ली गई है, जब हम दूसरे लॉकडाउन में गए,तो हमने सोचा कि हम वीएफएक्स को और भी बेतार कर सकते हैं। फिलहाल हम इस फिल्म में लगे हुए हैं। एक बार जब थिएटर पूरी तरह खुल जाएंगे तो निश्चित तौर पर कोई अनाउंसमेंट करेंगे।

निखिल आडवाणी ने इशारा दिया है कि सिनेमाघरों के खुलने के बाद मेकर्स जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करेंगे। फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित है और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म में अभिनेता जॉन दोहरे अवतार में दिखाई देंगे। जॉन फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के साथ-साथ आम आदमी का किरदार भी निभाएंगे।