Jasmin Bhasin को जब आत्महत्या करने के आने लगे थे विचार, एक्ट्रेस ने बयां की अपनी दर्दभरी कहानी

HomeLife Style

Jasmin Bhasin को जब आत्महत्या करने के आने लगे थे विचार, एक्ट्रेस ने बयां की अपनी दर्दभरी कहानी

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन अपने सीरियल्स के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

करण जौहर के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, इतनी संपत्ति के हैं मालिक
Indian Idol 12: फिनाले से पहले आदित्य नारायण ने किया होस्टिंग छोड़ने का फैसला, टीवी से भी लेंगे ब्रेक
राज कपूर की वजह से छोड़ना पड़ा था शम्मी कपूर को स्कूल, एक दिन में लिया था गीता बाली से शादी का फैसला

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन अपने सीरियल्स के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने बारे में खास जानकारी देती रहती हैं। अब एक बार फिर से जैस्मीन भसीन अपनी निजी जिंदगी के बारे में खास खुलासा करने की वजह से चर्चा में हैं।

जैस्मीन भसीन ने हाल ही में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने छोटे पर्दे पर अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। साथ ही अपने रिलेशनशिप्स के बारे में भी बात की। जैस्मीन भसीन ने कहा है कि एक समय ऐसा था जब अपने संघर्ष के दिनों में वह काफी परेशान हो गई थीं और उन्हें आत्महत्या करने जैसे विचार आने लगे थे। इस तरह के डिप्रेशन से निकलने में उन्हें काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा था।

जैस्मीन भसीन ने कहा, ‘मैं काफी समय पहले अपनी जिंदगी के इस बुरे दौर में थी। जब मैं मुंबई आई थी और संघर्ष कर रही थी। वह लड़ाई मेरी खुद के साथ थी क्योंकि कहीं ना कहीं मैं खुद से अपना आत्मविश्वास खो रही थी। मुझे लगता था मेरे में खामियां हैं, मेरी स्किन में खामी हैं। मैं अच्छी नहीं दिखती हूं तभी मुझे हर रोज रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है। जैस्मीन भसीन का मनान है कि इस तरह के डिप्रेशन से निकलने में खुद से प्यार करने वाली सोच ने काफी मदद की।’

अभिनेत्री ने कहा, ‘मेरे लिए सीखने का बिंदू यह था कि आपको सबसे पहले खुद से लड़ने की जंग खत्म करनी होगी। आप जैसे है आपको खुद को स्वीकार करना होगा। आपको अपनी खामियों को स्वीकार करना होगा क्योंकि आपकी खामियां हीं आपको दूसरों से अलग बनाती हैं, वरना हम सभी एक टॉय शॉप में रखीं डॉल की तरह लगेंगे। जब आप खुद को लेकर यह आत्मविश्वास और फैसला करेंगे कि आपको यही चाहिए और मैं इसे पाने की पूरी कोशिश करेंगे, अपना 100 प्रतिशत देंगे ताकि गिल्टी महसूस न हो कि आपने कोशिश नहीं की। उस वक्त आपको कोई भी कुछ पाने से नहीं रोक पाएगा।