Inside Edge-2(Part 2) Trailer  Vivek oberoi को देखने को एक्साइटेड हैं तो जानिए

HomeNews

Inside Edge-2(Part 2) Trailer Vivek oberoi को देखने को एक्साइटेड हैं तो जानिए

Inside Edge-2 (Part 2) Trailer  Vivek oberoi को देखने को एक्साइटेड हैं तो जानिए कब होगा पूरा आपका इन्तजार जिसका आपको इंतजार था आखिकार वह घड़ी

Saina Nehwal बहुत जल्द पर्दे पर होगी सायना नेहवाल की बायोपिक
चमन बहार फिल्म रिव्यू – नेटफ्लिक्स पर जीतेंद्र कुमार की फिल्म | Chaman bahaar movie evaluate Netflix Jitendra kumar, Ritika badiani
अरिजीत ने एक साथ खरीद लिए 4 फ्लैट जाने पूरी खबर

Inside Edge-2 (Part 2) Trailer  Vivek oberoi को देखने को एक्साइटेड हैं तो जानिए कब होगा पूरा आपका इन्तजार

जिसका आपको इंतजार था आखिकार वह घड़ी आ ही गई। इनसाइड एज सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इनसाइड एड सीजन के पहले संस्करण को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अमेजॉन प्राइम वीडियो हर बार ऐसे कुछ नया और रोमांचक कहानियों से अपने दर्शकों को रूबरू करवाता है। इसी कड़ी में इनसाइड एज के पहले सीजन ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। यह दर्शकों के बीच सबसे पसंद की जानी वाली सीरीज में से एक है। .

सोशल मीडिया पर ट्रेलर हुआ शेयर

अमेज़न प्राइम वीडियो ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस ट्रेलर को शेयर किया है। ट्रेलर शेटर करते हुए अमेजन ने लिखा है कि ‘आपकी पसंदीदा डर्टी लीग और भी डर्टी होने को तैयार है, क्योंकि खेल कोई बाउंड्रीज़ नहीं जानता। देखिए खेल के पीछे का खेल।

2017 की कहानी अभी तक जारी

साल 2017  में आई इनसाइड एज Inside Edge-2  ने काल्पनिक टी20 क्रिकेट टीम पर आधारित कहानी के साथ खूब वाह वाही बटोरी थीं। इस सीजन में  व्यवसाय, मनोरंजन और राजनीति से जुड़े किस्सों को दिखाया गया था जिसके चलते पहले सीजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था और अब दूसरे सीजन में ड्रामा के डबल डोज के साथ मनोरंजन करने के लिए रेडी है।

पार्ट 1 को किया गया था पसंद

पहले सीजन के खत्म होने के बाद से ही प्रशंसक दूसरे सीजन के लिए उत्साहित थे और अब इसका दूसरा पार्ट जल्द रिलीज होने वाला है। इनसाइड सीजन 2 के सभी एपिसोड अगले महीने 6 दिसंबर से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखे जा सकेंगे। इस वेब सीरीज को फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। इनसाइड एज सीज़न 2 में विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, आमिर बशीर, तनुज विरवानी, अंगद बेदी, सयानी गुप्ता और सपना पब्बी जैसे सितारे इस सीरीज में काम करते हुए आप देंख सकेंगे।

शाम्भवी मिश्रा


Saina Nehwal बहुत जल्द पर्दे पर होगी सायना नेहवाल की बायोपिक
Rajpal Yadav जानिए इनके जीवन से जुडी कुछ खास बातें