Indian Idol 12: Sawai Bhatt या Nihal Tauro, Neha Kakkar को लिफाफा मिलते ही ये सिंगर होगा शो से बाहर!

HomeTelevision

Indian Idol 12: Sawai Bhatt या Nihal Tauro, Neha Kakkar को लिफाफा मिलते ही ये सिंगर होगा शो से बाहर!

इस वीकेंड इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के सेट पर दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की पत्नी और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर चीफ गेस्ट बनकर आएंगी। इस दौरान ये एप

विराट के सामने होगी सई और पाखी की कैटफाइट, अस्पताल में ही होगा खूब हंगामा
Anupamaa और Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin समेत इन 9 टीवी शोज में हैं 2-2 विलेन,
स्टेज पर बेहोश हो जाएगी इमली, क्या बनने वाली है आदित्य के बच्चे की मां?

इस वीकेंड इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के सेट पर दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की पत्नी और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर चीफ गेस्ट बनकर आएंगी। इस दौरान ये एपिसोड बेहद खास होने वाला है, देखिए फोटोज.

नीतू को मंच पर देखते ही शो के जज खासे खुश हो जाएंगे। वहीं नीतू कपूर भी सबको देखकर खुशी छिपा नहीं पाएंगी। इस खुशी को नजर ना लगे, इसके लिए नेहा कक्कड़ नीतू कपूर को काला टीका लगाएंगी।

इस एपिसोड में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर का सम्मान किया जाएगा। सभी सिंगर्स ऋषि कपूर के एवरग्रीन गानों पर कमाल की परफॉर्मेंस देंगे। साथ ही नीतू कपूर ऋषि से जुड़े कुछ अनसुने किस्से शेयर करेंगी।

इस एपिसोड में नीतू कपूर ऋषि कपूर से जुड़े अनसुने किस्से सुनाएंगी। किस्से सुनकर शो के जज और कंटेस्टेंट्स भी भावुक हो जाएंगे।

इस एपिसोड में शो के सिंगर्स सवाई भाट, पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश और शनमुख प्रिया समेत बाकी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे।