Indian Idol 12: Aditya Narayan ने नेशनल टीवी पर किया फिनाले डेट का खुलासा, 12 घंटे की मशक्कत के बाद होगा विनर का ऐलान

HomeTelevision

Indian Idol 12: Aditya Narayan ने नेशनल टीवी पर किया फिनाले डेट का खुलासा, 12 घंटे की मशक्कत के बाद होगा विनर का ऐलान

मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। अगले महीने सीजन का फिनाले है और इसकी तारीख को लेकर कई तरह के

अनुपमा छोड़ देगी वनराज का साथ, काव्या संभालेगी कैफे की बागडोर
जैकलीन फर्नांडिस संग म्यूजिक एल्बम में नजर आएंगे आसिम , वीडियो वायरल
बिग बॉस 13 खत्म होने के तीन दिन बाद सिद्धार्थ शुक्ला को देख रो पड़ीं शहनाज

मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। अगले महीने सीजन का फिनाले है और इसकी तारीख को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। एक में कहा गया कि फिनाले 1 अगस्त को होगा तो दूसरी में दावा किया गया कि फिनाले 1 नहीं बल्कि 15 अगस्त को होगा। अब शो के मेकर्स ने फिनाले डेट का ऐलान कर दिया है।

सीजन के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने नेशनल टीवी पर फिनाले डेट की घोषणा की है। बीते हफ्ते शो पर ग्रेटेस्ट फिनाले एवर की शुरुआत हुई और इस खास मौके पर आशा भोसले गेस्ट बनकर आईं। इस खास एपिसोड में सीजन विनर की ट्रॉफी की झलक भी दिखाई गई। इसी दौरान होस्ट आदित्य नारायण ने बताया कि फिनाले 15 अगस्त को ही होगा। साथ ही आदित्य नारायण ने ये भी बताया कि इस बार का ग्रैंड फिनाले एकदम अलग होगा। ये फिनाले पूरे 12 घंटे तक चलेगा। ग्रैंड फिनाले के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके से अच्छा मौका नहीं हो सकता है।

यानी अब ये साफ हो गया है कि इस सीजन के विनर दर्शकों को कितनी तारीख को मिलेगा। बात करें इस सीजन की तो फिलहाल सीजन में कुल 6 सिंगर्स बचे हैं। इनमें पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan), अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal), मोहम्मद दानिश (Mohd Danish), शनमुख प्रिया (Shanmukha Priya), सायली कांबले (Sayli Kamble) और निहाल तारो (Nihal Tauro) शामिल हैं। बीते हफ्ते शो से सीजन के पावरहाउस सिंगर आशीष कुलकर्णी (Ashish Kulkarni) को कम वोट्स के चलते एलिमिनेट किया गया है। इसके अलावा बीते हफ्ते अरुणिता कांजीलाल को सबसे अधिक वोट्स मिले थे। वैसे आप इस सीजन का विनर किस सिंगर को बनते देखना चाहते हैं?