Indian Idol 12: फैन्स ने की दानिश और शनमुख प्रिया को शो से बाहर निकालने की मांग, ये है वजह

HomeTelevision

Indian Idol 12: फैन्स ने की दानिश और शनमुख प्रिया को शो से बाहर निकालने की मांग, ये है वजह

बीते कुछ वक्त में 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) कई बार विवादों में आ चुका है। हाल ही तब विवाद हुआ जब किशोर कुमार (Kishore Kumar) के बेटे और सिंगर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने तारक के बॉस को वेटर समझ दिया गुलाब जामुन का ऑर्डर
बिग बॉस कंटेस्टेंट ने हटाया मास्क तो कट गया चालान, जैस्मिन ने बताया
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से होगी Karan Kundrra की छुट्टी, एक्टर ने कहा ‘मुझे ऐसे रोल.

बीते कुछ वक्त में ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) कई बार विवादों में आ चुका है। हाल ही तब विवाद हुआ जब किशोर कुमार (Kishore Kumar) के बेटे और सिंगर अमित कुमार (Amit Kumar) ने कहा था कि उन्हें शो में हर कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा गया। उन्हें अच्छे पैसे मिल रहे थे तो इसलिए ‘इंडियन आइडल 12’ में गए थे। अब शो के दो सिंगिंग कंटेस्टेंट्स मोहम्मद दानिश (Mohammad Danish) और शनमुख प्रिया (Shanmukha Priya)को लेकर विवाद (Indian Idol 12 controversy) खड़ा हो गया।

फैन्स ने सोशल मीडिया पर इन दोनों कंटेस्टेंट्स को शो से निकालने (fans demand to eliminate Danish and Shanmukha Priya) की मांग शुरू कर दी है। उनका कहना है कि शनमुख प्रिया सिर्फ एक ही जॉनर के गाने गाती हैं और उन्हें दूसरा कोई गाना नहीं आता। वह सिर्फ चिल्लाती हैं। वहीं दानिश को लेकर लोगों का कहना है कि वह गाते वक्त चिल्लाते हैं और ओवरऐक्टिंग करते हैं।

बता दें कि बीते हफ्ते के वीकेंड एपिसोड में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने किशोर कुमार के गाने गाए थे तो उन्हें भी बुरी तरह ट्रोल कर दिया गया था। अब उनके निशाने पर मोहम्मद दानिश और शनमुख प्रिया हैं।

एक यूजर ने दोनों को ‘इंडियन आइडल 12’ से निकालने की मांग करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘इंडियन आइडल के सिंगर्स चिल्ला रहे हैं, गा नहीं रहे हैं। कुछ सिंगर्स तो सच में चिल्ला रहे हैं।’