hyderabad encounter पर आई बॉलीवुड की प्रतिक्रिया बोला 

HomeCinema

hyderabad encounter पर आई बॉलीवुड की प्रतिक्रिया बोला 

hyderabad encounter पर आई बॉलीवुड की प्रतिक्रिया  दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद हैदराबाद में हुई दरिंदगी ने एक बार फिर पूरे देश को हिला कर रख दि

किश्वर मर्चेंट बोलीं- एक प्रोड्यूसर ने मुझे हीरो के साथ सोने को कहा था, ‘हर इंडस्ट्री में ये होता है’
Nyay Teaser Out: Sushant Singh Rajput की मौत की गुत्थी पर बनी फिल्म का टीजर रिलीज, अब खुलेंगे कई राज
Malang “मलंग” साल 2020 में रिलीज होने वाली बड़ी फ़िल्म

hyderabad encounter पर आई बॉलीवुड की प्रतिक्रिया 

दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद हैदराबाद में हुई दरिंदगी ने एक बार फिर पूरे देश को हिला कर रख दिया। देश में होते बलात्कार और महिलाओं के प्रति अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रही। देश की सरकार भी इस पर कुछ नहीं कर पा रही। लेकिन हैदाराबाद में महिला डॉ. के केस में पकड़े गए आरोपियों का पलिस द्वारा एनकाउंटर होने के बाद तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस को बधाई तो किसी ने इसे पुलिस द्वारा कानून को तोड़े जाने वाली बात कहीं।

आइए आपको बताते हैं किसने क्या कहा-

अनुपम खेर ने पुलिस एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि बधाई और जय हो। तेलंगाना पुलिस ने आरोपियों को मार गिराया। अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई थी और उनके लिए खतरनाक से खतरनाक सजा चाही थी। मेरे साथ जोर से बोलो-जय हो।

अनुपम के अलावा फिल्म मेकर अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि एनकाउंटर में चारों रेपिस्ट को मारने के लिए तेलंगाना पुलिस का धन्यवाद। उन्हें जीने का कोई अधिकार नहीं था। जो पुलिस के इस काम का विरोध कर रहे हैं उन्हें चुप हो जाना चाहिए।
तो वहीं ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘बहादुर तेलंगाना पुलिस, मेरी बधाई। हंसिका मोटवानी लिखती है कि न्याय हुआ। इतना ही नहीं फिल्मी दुनिया ही नहीं बल्कि खेल से बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कहा कि हैदराबाद पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है। हम आपको सलाम करते हैं।