Hungama 2 के फ्लॉप होने के बाद इन 7 सीक्वल्स से घटीं दर्शकों की उम्मीदें, क्या फ्लॉप होने की कगार पर Kartik और John की 100 करोड़ी फिल्में?

HomeCinema

Hungama 2 के फ्लॉप होने के बाद इन 7 सीक्वल्स से घटीं दर्शकों की उम्मीदें, क्या फ्लॉप होने की कगार पर Kartik और John की 100 करोड़ी फिल्में?

हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) स्टारर 'हंगामा 2' (Hungama 2) डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इस फिल्

राजकपूर की होली पार्टी में जब अमिताभ ने सुनाया था यह गाना, सब हो गए थे दीवाने
Lara Dutta को इंदिरा गांधी के रुप में पहचान नहीं पाए फैंस, सोशल मीडिया पर उठी नेशनल अवॉर्ड की मांग
इस आइकॉनिक फिल्म में सतीश शाह को 50-100 रुपये की किश्तों में मिली थी फीस, जानिए कुछ रोचक तथ्य

हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) स्टारर ‘हंगामा 2’ (Hungama 2) डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इस फिल्म से दर्शकों को काफी उमीदें थीं लेकिन ये फिल्म उनपर खरा नहीं उतर पाई। ऐसे में अब माना जा रहा है कि ‘हंगामा 2’ के फ्लॉप होने के बाद दर्शक बॉलीवुड के इन 7 सीक्वल्स को देखने के लिए इतने उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं।

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ का सीक्वल है। फिल्म से दर्शकों को काफी उमीदें हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकरकी जोड़ी दिखाई देगी। राजकुमार राव एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे और भूमि पेडनेकर राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल उम्मीदवार होंगी।

अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर भूल भुलैया सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के सीक्वल में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ऑनस्क्रीन पर दिखाई देगी। फिल्म में तब्बू भी लीड रोल में दिखाई देंगी।

अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली’ अपने समय की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म के सीक्वल में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शार्वरी वाग नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई और मेकर्स इसकी रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं।

दोस्ताना एक मल्टी स्टारर कॉमेडी थी, जिसमें अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म में दिखाया गया था कि दोनों स्टार अपनी रूममेट को लुभाने की कोशिश करते हैं, तभी पता चलता है कि वह किसी और से प्यार करती है। फिल्म के सीक्वल में पहले कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर नजर वाले थे। हालांकि किसी कारण प्रोडक्शन हाउस ने कार्तिक आर्यन को फिल्म से बाहर कर दिया। अब फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में दिखाई देंगे।

सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी नजर आए थे। इस फिल्म की सफलता के बाद निर्माताओं ने इसे फिल्म फ्रेंचाइजी में बदलने का फैसला किया।। फिल्म के सीक्वल में जॉन अब्राहम के साथ दिव्या कुमार खोसला दिखाई देंगे।

सैफ अली खान स्टारर फिल्म का सीक्वल मेकर्स ने काफी दिनों पहले अनाउंस कर दिया था। इस फिल्म के सीक्वल को देखने के लिए दर्शक काफी बेताब हैं।

‘हीरोपंती’ बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स इसके सीक्वल को काफी से बनाने की सोच रहे थे। अब जाकर फिल्म को डायरेक्ट करने का जिम्मा अहमद खान ने उठाया है। फिल्म के सीक्वल में टाइगर श्रॉफ के साथ लीड रोल में तारा सुतारिया नजर आएंगी।

हंगामा’ 2003 में आई बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के सीक्वल में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष को लीड रोल में देखा गया। फिल्म से दर्शकों को काफी उमीदें थीं लेकिन ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई।