Hera Pheri 3 Fun Unlimited,हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट

HomeCinema

Hera Pheri 3 Fun Unlimited,हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट

Hera Pheri 3 Fun Unlimited हंसी का डोस देने वाली फिल्म हेरा फेरी एक बार आपको जल्दी ही हंसाने के लिए आने वाली है। कॉमेडी मूवी हेरा फेरी का 3 पार्ट जल्

तो आज अमिताभ बच्चन ‘बिग बी’ न होते, प्रकाश मेहरा की इन फिल्मों ने फ्लॉप स्टार को बनाया सदी का महानायक
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से पटना में मिले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, हुई बातचीत, देंखे PICS legislation minister ravishankar prasad attain sushant singh rajput dwelling meet household
बुरे दौर में सहारा बने सलमान खान की फिल्म ठुकरा चुके हैं गोविंदा, ये थी वजह

Hera Pheri 3 Fun Unlimited

हंसी का डोस देने वाली फिल्म हेरा फेरी एक बार आपको जल्दी ही हंसाने के लिए आने वाली है। कॉमेडी मूवी हेरा फेरी का 3 पार्ट जल्दी ही आपके सामने होगा। इस फिल्म का  निर्देशक प्रियदर्शन कर रहे हैं। साल 2000 में प्रियदर्शन ने अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल जैसे कलाकारों  को लेकर सुपरहिट फिल्म हेराफेरी बनाई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था।

परेश रावल उर्फ बाबू भाई..
परेश रावल का किरदार फिल्म में बाबू राव गणपत राव आप्टे लोगों को इतना पसंद आया कि इसका इस्तेमाल लोग आज भी कॉमेडी के लिए करते हुए दिखाई पड़ते हैं। परेश रावल के अलावा फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने भी जमकर लोगो को हंसाया था। बता दे कि हेराफेरी 2 को नीरज वोरा ने निर्देशित किया था। खबर यह भी थी कि हेराफेरी 3  को इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित करने की खबर थी  किसी कारणवश फिल्म को निर्देशित करने से हाथ खींच लिए गया।

Hera Pheri 3 Fun Unlimited

फिल्म की कहानी कुछ अलग हट कर होगी। अब हेराफेरी 3 को प्रियदर्शन बनाने जा रहे हैं। इस बार हेराफेरी 3 में टाइम लीप होगा जिसमें तीनों कलाकार अपने वर्तमान उम्र से नजदीक उम्र का किरदार प्ले करते हुए नजर आएंगे। इसमें अक्षय कुमार (राजू), परेश रावल (बाबूराव) और सुनील शेट्टी (श्याम) के बदले हुए रूप में आपको हंसाने की कोशिश करेंगे।

लेखिका:  शाम्भवी मिश्रा


Happy Hardy and Heer में नये लुक में दिखेंगे हिमेश, गाना गा कर मशहूर हुईं