Hema Malini ने खोला राज, बोलीं- मेरे पिता सेट पर मेरे साथ आते थे, ताकि मैं धरमजी के साथ समय न बिता सकूं…

HomeCinema

Hema Malini ने खोला राज, बोलीं- मेरे पिता सेट पर मेरे साथ आते थे, ताकि मैं धरमजी के साथ समय न बिता सकूं…

इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में इस वीकेंड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) शिरकत करेंगी और वह धर्मेंद्र (Dharmendra) को लेकर कई दिलचस्प बातें

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के सेट पर पहुंचा कोरोना, एक्टर ने खुद को किया आईसोलेट!
कोरोना से बचने कवायद:’भूल भुलैया 2′ के सेट पर तब्बू को मिला Z प्लस कोरोना कवच, बायो बबल में ही रहती हैं एक्ट्रेस
अमिताभ बच्चन के कारण रेखा ने कर दिया था परेशान, दिग्गज एक्टर ने धर्मेंद्र से लगाई थी गुहार

इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में इस वीकेंड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) शिरकत करेंगी और वह धर्मेंद्र (Dharmendra) को लेकर कई दिलचस्प बातें भी शेयर करेंगी.

नई दिल्ली : इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) न सिर्फ टीआरपी में, बल्कि बेहतरीन टैलेंट पेश करने के मामले में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. इंडियन आइडल के माहौल को और मनोरंजक बनाते हुए इस वीकेंड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) शो में शिरकत करेंगी. इस मौके पर ‘ऐ दिले नादान’ और ‘झूठे नैना बोले’ जैसे गानों पर अंजलि की जोरदार परफॉर्मेंस देखकर सारे जज दंग रह गए. इसके बाद हेमा मालिनी ने भी उस समय का एक बड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया, जब वो और धर्मेंद्र (Dharmendra) एक दूसरे को डेट कर रहे थे. उसी दौरान दोनों एक गाने की शूटिंग कर रहे थे और उस शूटिंग में हेमा मालिनी के पिता उनके साथ आते थे, ताकि वो धर्मेंद्र के साथ अकेले में वक्त ना बिता सकें.