Happy Birthday: 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं Anita Hasanandani, पति Rohit Reddy ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश

HomeTelevision

Happy Birthday: 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं Anita Hasanandani, पति Rohit Reddy ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश

फेमस टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं अनीता के फैंस लाखों में हैं. वह

Indian Idol 12 : पवनदीप और अरुणिता के रिश्ते को मिला नाम, पहले थे खास दोस्त और अब
Anupamaa के सेट पर Madalsha Sharma संग मस्ती करते दिखे Sudhanshu Pandey, आखिर किसके साथ हैं Rupali Ganguly?
बोंदिता को रातों रात किडनैप करेगा अनिरुद्ध, हवेली में मचेगा कोहराम

फेमस टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं अनीता के फैंस लाखों में हैं. वहीं, अनीता के पति रोहित रेड्डी ने भी उन्हें विश किया है. रोहित ने इंस्टाग्राम पोस्ट लिखकर अनीता को बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया पर यह बेहद प्यारी तस्वीर जमकर वायरल की जा रही है. इस तस्वीर में अनीता सोई हुईं हैं. वहीं, रोहित ने उनके गालों पर बर्थडे मार्क किया है. रोहित रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है.

तस्वीर शेयर करते हुए रोहित ने बेहद खूबसूरत कैप्शन लिखा है. वहीं, अनीता ने भी उनके इस पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. अनीता और रोहित को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जाता है. उन्होंने हाल ही में बेटे आरव को जन्म दिया है. अनीता समय-समय पर अपने बेटे के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अनीता के बर्थडे पर कई अन्य सेलेब्स भी उन्हें विश किया है. इस लिस्ट में अदिति भाटिया, मोहित खुराना सहित कई नाम शामिल हैं.

अनीता ने 9 फरवरी, 2021 को बेटे आरव को जन्म दिया था. इसके बाद से वह लगातार चर्चा में हैं. उनकी प्रेगनेंसी के दौरान की और डिलीवरी के बाद की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इससे पहले एकता कपूर ने एक वीडियो फैंस के लिए शेयर किया था. इस वीडियो में एकता कपूर अनीता से मिलने अस्पताल गई थी.आपको बता दें कि अनीता हसनंदानी भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की भाभी हैं. अनीता ने कई टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्मों में यादगार परफॉर्मेंस दी हैं.