Bigg Boss 13 फिनाले से एक दिन पहले बड़ा ट्विस्ट, ये छह कंटेस्टेंट्स बने फाइनलिस्ट

HomeTelevision

Bigg Boss 13 फिनाले से एक दिन पहले बड़ा ट्विस्ट, ये छह कंटेस्टेंट्स बने फाइनलिस्ट

Bigg Boss 13: फिनाले से एक दिन पहले बड़ा ट्विस्ट, ये छह कंटेस्टेंट्स बने फाइनलिस्ट बिग बॉस 13 को एक और विनर मिलने जा रहा है। फिनाले के लिए अब महज एक

Bigg Boss 13 Finale : घर में होगी चार नए सदस्यों की एंट्री, ये तीन घरवाले होंगे हैरान
Bigg Boss 13 : घर के अंदर से ही रश्मि ने अरहान से लिया बदला
Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि एक दूसरे की आँखों में डूबे ,बोलीं

Bigg Boss 13: फिनाले से एक दिन पहले बड़ा ट्विस्ट, ये छह कंटेस्टेंट्स बने फाइनलिस्ट

बिग बॉस 13 को एक और विनर मिलने जा रहा है। फिनाले के लिए अब महज एक दिन बचा है। लेकिन फिनाले से ठीक एक दिन पहले एक बार फिर बिग बॉस के बिग ट्विस्ट में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा घर से बाहर हो गई हैं। माहिरा के घर से बेघर होने के बाद उनके सबसे करीबी दोस्त पारस छाबड़ा भावुक नजर आए। खास बात है कि इस एलिमिनेशन से पहले बिग बॉस ने घर में सबके साथ मस्ती करते हुए भूत का नाटक कर सबको डराया। माहिरा को शो से बाहर निकालने के लिए खुद बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल आए थे। माहिरा के बाहर जाते ही ‘बिग बॉस’ को अब छह फाइनलिस्ट मिल गए हैं।

माहिरा हुई घर से बाहर

आपको बता दें कि अंत में केवल तीन सदस्य माहिरा आरती सिंह और शहनाज कौर गिल नॉमिनेटेड थे। ऐसे में माहिरा के जाते ही घरवालों को एक पल के लिए ऐसा लगा कि इस बार घर से डबल एविक्शन होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद ‘बिग बॉस’ ने घर में बचे सभी छह कंटेस्टेंट्स को बताया कि आप सभी बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट हैं।

इस बार छ फाइनलिस्ट

बिग बॉस सीजन 13 Bigg Boss 13 के फाइनलिस्ट की दौड़ में इस बार पांच नहीं बल्कि छह सदस्य हैं। इन छह कंटेस्टेंट्स के नाम सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज कौर गिल, आरती सिंह, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और आसिम रियाज हैं। आपको बताते चले की इस शो में ऐसा पहली बार हुआ है कि छह कंटेस्टेंट्स फाइनलिस्ट बने हैं। इस बार बहुत से रिकॉर्ड बने हैं जिसमें यह भी एक है कि हर बार सिर्फ पांच लोग ही फिनाले में पहुंचते थे लेकिन इस बार छ हैं।
सभी फाइनलिस्ट को उनका बिग बॉस में अब तक का सफर भी दिखाया जा रहा है। खास बात है कि ‘बिग बॉस’ के सफर के दौरान कुछ सभी कंटेस्टेंट्स के कुछ प्रशंसक भी घर के अंदर आए थे। सबसे पहले ‘बिग बॉस’ ने आरती सिंह को उनका सफर दिखाया। जिसे देखने के बाद आरती भावुक हो गई।

Image result for bigg boss 13

बिग बॉग का सफर

आरती के बाद सिद्धार्थ शुक्ला का सफर दिखाया गया। सिद्धार्थ को देखती ही वहां मौजूद लोग सिडनाज चिल्लाने लगे। सिद्धार्थ भी अपने सफर को देखकर भावुक नजर आए। बाकी बचे सदस्यों का सफर 14 फरवरी यानि आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा। ‘बिग बॉस’ का विजेता कौन बनेगा ये जानने के लिए न केवल घरवाले बल्कि प्रशंसक भी उत्सुक हैं। देखना होगा इस बार कौन बनेगा विजेता।

Image result for bigg boss 13