Bigg Boss 13 Finale : घर में होगी चार नए सदस्यों की एंट्री, ये तीन घरवाले होंगे हैरान

HomeTelevision

Bigg Boss 13 Finale : घर में होगी चार नए सदस्यों की एंट्री, ये तीन घरवाले होंगे हैरान

Bigg Boss 13 Finale : घर में होगी चार नए सदस्यों की एंट्री, आसिम सहित ये तीन घरवाले होंगे हैरान बिग बॉस का फिनाले होने में बस दो हफ्ते बाकी है। फिनाल

Bigg Boss 13 03Dec बिगबॉस में नया ट्विस्ट रश्मि के बदले मिजाज
Bigg Boss 13 : घर के अंदर से ही रश्मि ने अरहान से लिया बदला
Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि एक दूसरे की आँखों में डूबे ,बोलीं

Bigg Boss 13 Finale : घर में होगी चार नए सदस्यों की एंट्री, आसिम सहित ये तीन घरवाले होंगे हैरान

बिग बॉस का फिनाले होने में बस दो हफ्ते बाकी है। फिनाले अगले महिने यानि फरवरी की 15 तारिख को होगा। बिग बॉस का 13 वें सीजन टेढ़ा है ऐसे में फिनाले में से ठीक पहले बिग बॉस में नया टिवस्ट होने वाला है। क्या होगा यह टिवस्ट आपको बताते हैं।

फिनाले से पहले टिवस्ट Bigg Boss 13 Finale

घर में इस समय आठ कंटेस्टेंट बचे हैं। ग्रांड फिनाले से पहले बिग बॉस में घर में चार नए सदस्यों की एंट्री होगी। विकास गुप्ता, कश्मीरा शाह, शहनाज के भाई शहबाज और एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना। विकास गुप्ता सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करेंगे। कश्मीरा आरती सिंह को सपोर्ट करेंगी। शहबाज शहनाज को सपोर्ट करेंगे और हिमांशी आसिम को सपोर्ट करने के लिए घर में आएगी। उम्मीद है कि हिमाशी अपनी सगाई के टूटने का कारण बता सकती है।

पहले भी घर में आए थे विकास

गौरतलब है कि विकास गुप्ता पहले भी घर में आए थे। कुछ दिन पहले बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी को कमर में चोट लगने के कारण वह उनकी जगह खेलने के लिए घर में लाया गया था।

आसिम और विशाल पर भड़के पारस

इस बार वो सिद्धार्थ को सपोर्ट करने के लिए घर में जाएंगे। कश्मीरा और शहबाज पहली बार घर में आएंगे। आपको बता दें कि हिमांशी घर के बाहर से ही आसिम को सपोर्ट करती आई हैं। शो का एक  और प्रोमो सामने आया है जिसमें विशाल और आसिम नॉमिनेशन की बात कर रहे हैं। इस बातचीत को बिग बॉस पूरे घरवालों के सामने दिखा देते हैं जिसके बाद पारस, आसिम और विशाल पर भड़कते हुए दिखाई दिए।