Bigg Boss 13 03Dec बिगबॉस में नया ट्विस्ट रश्मि के बदले मिजाज

HomeTelevision

Bigg Boss 13 03Dec बिगबॉस में नया ट्विस्ट रश्मि के बदले मिजाज

Bigg Boss 13 03Dec बिगबॉस में नया ट्विस्ट बिग बॉस में हर बार एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। बिग बॉस ने शो की टीआरपी को देखते हुए शो को 5 हफ्तों

Bigg Boss 13 : घर के अंदर से ही रश्मि ने अरहान से लिया बदला
Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि एक दूसरे की आँखों में डूबे ,बोलीं
Bigg Boss 13 Finale : घर में होगी चार नए सदस्यों की एंट्री, ये तीन घरवाले होंगे हैरान

Bigg Boss 13 03Dec बिगबॉस में नया ट्विस्ट

बिग बॉस में हर बार एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। बिग बॉस ने शो की टीआरपी को देखते हुए शो को 5 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है। दिसंबर में खत्म हो जाने वाला ये शो अब फरवरी के अंतिम सप्ताह में खत्म होगा। बिग बॉस में इसी वजह से घर में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। ये तीनों सदस्य  अरहान खान, शेफाली बग्गा और मधुरिमा तुली है। 

रश्मि के बदले मिजाज

बता दे कि अरहान और शेफाली पहले ही गेम से एलिमिनेट हो चुके थे लेकिन बिग बॉस ने उन्हें एक बार फिर घर में आने का दूसरा मौका दिया है। वहीं मधुरिमा तुली पहली बार घर में एंटर हुई हैं। अरहान के घर में आने बाद रश्मि बदली हुई नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से रश्मि और सिद्धार्थ की अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिल रही थी। जिसमें दोनों को एक वीडियो में रोमांस करते हुए भी देखा गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। हालांकि यह एक टास्क का हिस्सा था। 

Image result for rashmi bigg boss 13


Bigg Boss 13 03Dec
वाइल्ड कार्ड एंट्री ने बदला घर का महौल

तीनों के घर में आते ही घर का महौल एक बार फिर बदल गया है। मजेदार बात यह रही कि घर में आते ही अरहान ने रश्मि को प्रपोज कर दिया। अरहान ने कहा कि घर से जाते वक्त रश्मि ने उनसे आई लव यू कहा था अब मैं इसका जवाब देना चाहता हूं। अरहान की बात सुनकर माहिरा जिद करने लगीं कि वो सबके सामने रश्मि को प्रपोज करें। हालांकि रश्मि ऐसा करने से लागातार मना करती रहीं, लेकिन माहिरा के जिद करने पर दोनों गार्डन एरिया में खड़े हो गए और अरहान ने अपने प्यार का इजहार किया किसे रश्मि ने कुबूल कर लिया।

शाम्भवी मिश्रा