Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि एक दूसरे की आँखों में डूबे ,बोलीं

HomeTelevision

Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि एक दूसरे की आँखों में डूबे ,बोलीं

Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि एक दूसरे की आँखों में डूबे ,बोलीं "फिर से फीलिंग आ रही है" बिग बॉस सीजन 13 में टीवी के स्टार सिद्धार्थ शुक्ला

Bigg Boss 13 : घर के अंदर से ही रश्मि ने अरहान से लिया बदला
Bigg Boss 13 03Dec बिगबॉस में नया ट्विस्ट रश्मि के बदले मिजाज
Bigg Boss 13 फिनाले से एक दिन पहले बड़ा ट्विस्ट, ये छह कंटेस्टेंट्स बने फाइनलिस्ट

Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि एक दूसरे की आँखों में डूबे ,बोलीं “फिर से फीलिंग आ रही है”

बिग बॉस सीजन 13 में टीवी के स्टार सिद्धार्थ शुक्ला शुरुआत से ही शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं। आपने सिद्धार्थ को अभी तक कूल मूड में खेलते हुए देखा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से सिद्धार्थ लड़ते झगड़ते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब लड़ाई झगड़े के बाद अब आने वाले एपिसोड में आपको सिद्धार्थ का नया रुप देखने को मिलेगा। सिद्धार्थ शो की कंटेस्टेंट रश्मि से करीबियां बढ़ाते हुए नजर आएंगे।

रश्मि और सिद्धार्थ के रोमांस का वीडियो
गौरतलब है कि इस हफ्ते सिद्धार्थ और रश्मि के बीच रोमांस देखने को मिला था, जो लोगों को काफी पसंद आया था। हालांकि रोमांस के बाद भी दोनों के बीच बहस देखी गई थी। लेकिन अब दोनों एक बार फिर से एक दूसरे के करीब नजर आएंगे। बिग बोस के एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सिद्धार्थ, रश्मि के सामने बैठकर उन्हें बड़े प्यार से निहारते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें देखते हुए सिद्धार्थ कहते हैं, ‘आप जैसी लड़की कोई और है ही नहीं’। इसके बाद रश्मि उनसे कहती हैं ‘इतना प्यार से देखोगे मुझे, आपके अंदर फीलिंग हैं?’।

watch full episode

क्या यह टास्क है Bigg Boss 13 

कुछ देर तक दोनों कंटेस्टेंट एक-दूसरे की आंखों में देखते रहते हैं। लेकिन इन दोनों के बीच बढ़ती ये नजदीकियां  सिर्फ दिखावा है या फिर कोई टास्क इसका खुलासा बिग बास के एपिसोड में होगा। बता दें कि ने कलर्स के शो ‘दिल से दिल तक’ में काम किया था ।

जल्द होगा खुलासा

रश्मि और सिद्धार्थ ने एक शो में एक साथ काम किया था जिसमें दोनों के बीच रोमांस को दिखाया गया था। बिग बॉस में रश्मि और सिद्धार्थ के बीच कभी प्यार तो कभी तकरार देखी गई। लेकिन इन दोनों के प्यार के नैंन कब तक चलेंगे यह तो शो में ही पता चलेगा।

शाम्भवी मिश्रा