Bigg Boss 13 : घर के अंदर से ही रश्मि ने अरहान से लिया बदला

HomeTelevision

Bigg Boss 13 : घर के अंदर से ही रश्मि ने अरहान से लिया बदला

Bigg Boss 13 : घर के अंदर से ही रश्मि ने अरहान से लिया बदला,   बिग बॉस 13 के इस सीजन में बहुत कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो घर के अंदर और ब

Bigg Boss 13 03Dec बिगबॉस में नया ट्विस्ट रश्मि के बदले मिजाज
Bigg Boss 13 फिनाले से एक दिन पहले बड़ा ट्विस्ट, ये छह कंटेस्टेंट्स बने फाइनलिस्ट
Bigg Boss 13 Finale : घर में होगी चार नए सदस्यों की एंट्री, ये तीन घरवाले होंगे हैरान

Bigg Boss 13 : घर के अंदर से ही रश्मि ने अरहान से लिया बदला,

 
बिग बॉस 13 के इस सीजन में बहुत कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो घर के अंदर और बाहर दोनों तरफ बराबर लोगों को मसाले दार खबर दें रहा है। इन्हीं सब के बीच कुछ दिन पहले देवोलीना में आई थीं। देवोलीना ने रश्मि से कहा था कि ये बात सच है कि तुम्हारे घर में अरहान के परिवार के कुछ लोग रह रहे थे। इसके बाद रश्मि देसाई ने अरहान से अपने ब्रेकअप की बात कही। रश्मि ने अरहान के परिवार को घर खाली करने का लीगल नोटिस भी भेजा। अब इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आई है।

रश्मि के घर पर अरहान की मां-बहन

रश्मि के करीबी सूत्रों के अनुसार ‘रश्मि की टाइमलाइन पर अरहान से जुड़े सभी कमेंट अब दिखाई नहीं दें रहे। अरहान ने उन्हें डिलीट कर दिया है। इसी कारण रश्मि की टीम ने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड बदल दिया। अब रश्मि के घर की चाबी प्रोडक्शन हाउस के पास है। सलमान ने इस बात को खुद  बताया था कि उनके भाई गौरव ने बताया कि रश्मि के घर पर अरहान की मां और बहन रह रही हैं।

देवोलीना ने खोला रश्मि का राज Bigg Boss 13

रश्मि इस बात से चौंक गई थीं क्योंकि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी। गौरतलब है कि सलमान ने शो के दौरान रश्मि को अरहान के बच्चे और शादी के बारे में भी बताया था। हालांकि बीते वीकेंड का वार में रश्मि ने कबूला कि उन्हें शादी और बच्चे दोनों के बारे में कुछ नहीं पता था। देवोलीना ने सलमान से कहा था कि रश्मि ने ये बात आपसे छिपाई कि उसे शादी वाली बात पता थी लेकिन बच्चे वाली नहीं। सच ये है कि उसे शादी वाली बात भी नहीं पता थी।  देवोलीना ने हिमांशी खुराना के वीडियो को देखने के बाद इस बात को बताया था।