Anushka Sharma का आया ‘रोड साइड रोमियो’ पर दिल, Virat Kohli भी चल पड़े पीछे-पीछे

HomeCinema

Anushka Sharma का आया ‘रोड साइड रोमियो’ पर दिल, Virat Kohli भी चल पड़े पीछे-पीछे

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को पुराने दिनों की याद आ रही है, जब वह खुले आसमान के नीचे मजे करती थीं. उन्होंने

फिल्म ‘परिंदा’ के पूरे हुए 31 साल, माधुरी दीक्षित बोलीं- मैंने पहली बार मरने का सीन किया था
Arjun Kapoor ने Malaika Arora छोड़ किसी और के लिए हाथ में उठाया मंगलसूत्र
अक्षय खन्ना का बदला अवतार देख दंग रह गए फैंस, अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मचाएंगे धमाल

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को पुराने दिनों की याद आ रही है, जब वह खुले आसमान के नीचे मजे करती थीं. उन्होंने बीते साल का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे खूब मस्ती कर रही हैं. उनका ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस वीडियो में उनके साथ विराट कोहली (Virat Kohli) भी नजर आ रहे हैं. विराट भी अनुष्का को कंपनी दे रहे हैं.

इस वीडियो में अनुष्का (Anushka Sharma) और विराट दोनों ही ‘रोड साइड रोमियोज’ के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. हमारा मतलब है स्ट्रे डॉग्स के साथ. अनुष्का शर्मा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘बीते साल के कुछ खास और अनमोल पल.’ इस वीडियो को देखकर ये साफ हो रहा है कि अनुष्का-विराट पेट लवर हैं. वे अक्सर अपने पेट डॉग के साथ भी फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट (Virat Kohli) दोनों ही वीडियो में सुकून के पल बिता रहे हैं. वैसे ये वीडियो पिछले साल लॉकडाउन का है. आपको याद दिला दें कि कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख विराट और अनुष्का शहर की चहल-पहल से दूर चले गए थे. दोनों ने एक अलग ही दुनिया बसा ली थी. अब उसी की एक झलक अनुष्का ने शेयर की है.