Anupamaa और Imlie समेत इन शोज ने जीता दर्शकों का दिल,

HomeTelevision

Anupamaa और Imlie समेत इन शोज ने जीता दर्शकों का दिल,

सोनी टीवी का ये कॉमेडी शो हर बार दर्शकों का दिल जीत रहा है। दिशा वकानी के बिना भी मेकर्स दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं और ये बड़ी बात है। रूपाली

जब Nora Fatehi को देख Terence Lewis ने ‘गाया’ – पहला पहला प्यार है गाना, शर्म से लाल हो गया था नोरा का चेहरा
Khatron Ke Khiladi 10: टास्क के दौरान अदा खान के कान में घुसा कॉक्रोच, फिर क्या हुआ?
दो महीने बाद ही बंद हुआ शो ‘सरगम की साढ़े साती’, लीड एक्ट्रेस अंजलि तत्रारी बोलीं- लौटने की उम्मीद थी, लेकिन यह टूट गई

सोनी टीवी का ये कॉमेडी शो हर बार दर्शकों का दिल जीत रहा है। दिशा वकानी के बिना भी मेकर्स दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं और ये बड़ी बात है। रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों खूब ड्रामा चल रहा है

सोनी टीवी के इस सिंगिंग रिएलिटी शो है। इस शो में पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan), अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) और सवाई भाट (Sawai Bhatt) जैसे टैलेंटेड सिंगर्स हैं।

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शकों को मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की जोड़ी खूब पसंद आती है और सोशल मीडिया पर भी ये शो काफी हिट होता है।

गीता कपूर (Geeta Kapur) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का ये शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’।इस में इन दिनों एक के बाद एक कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।

इस हफ्ते तो स्टार पर पर ऑनएयर होने वाले शो पांड्या स्टोर ने भी दर्शकों क दिल जीत लिया है। धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब इस शो की कहानी ट्रैक पर आ रही है।