Anupamaa की शूटिंग के बीच Rupali Ganguly को आई बेस्टफ्रेंड Jaswir Kaur की याद, शेयर की Unseen PICS

HomeTelevision

Anupamaa की शूटिंग के बीच Rupali Ganguly को आई बेस्टफ्रेंड Jaswir Kaur की याद, शेयर की Unseen PICS

सीरियल 'अनुपमा' में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली दिन भर जमकर अपने सीन्स की शूटिंग करती हैं। हाल ही में शूटिंग के दौरान उन्हें अपनी खास

Sunil Grover जानिए कहाँ हैं आज कल सुनील जी हाँ हम सबके चहेते गुत्थी
बिग बॉस 13 के बाद फिर से धमाकेदार वापसी कर रहे सिद्धार्थ-शहनाज
Indian Idol 12 Finale में Pawandeep Rajan लगाएंगे कियारा आडवाणी संग ठुमके, Arunita Kanjilal की खूबसूरती ने जीता दिल

सीरियल ‘अनुपमा’ में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली दिन भर जमकर अपने सीन्स की शूटिंग करती हैं। हाल ही में शूटिंग के दौरान उन्हें अपनी खास दोस्त जसवीर कौर की याद आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ ढेर सारी तस्वीरों को भी शेयर कर दिया है। नीचे देखें तस्वीरें

अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और जसवीर कौर (Jaswir Kaur) एक-दूसरे की काफी अच्छी दोस्त हैं और दोनों की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त भी है।

जसवीर कौर ने सीरियल ‘अनुपमा’ में अहम किरदार अदा किया था और उनके रोल को लोगों ने काफी पसंद किया था। राजन शाही के इस सीरियल में जसवीर कौर (Jaswir Kaur) ने देविका का रोल अदा किया था।