Anupama पर बा लगाएंगी परिवार तोड़ने का इल्जाम, काव्या बनाएगी बेटी पाखी को नया मोहरा

HomeTelevision

Anupama पर बा लगाएंगी परिवार तोड़ने का इल्जाम, काव्या बनाएगी बेटी पाखी को नया मोहरा

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में एक स

दो महीने बाद ही बंद हुआ शो ‘सरगम की साढ़े साती’, लीड एक्ट्रेस अंजलि तत्रारी बोलीं- लौटने की उम्मीद थी, लेकिन यह टूट गई
TV के इन स्टार्स पर कहर बनकर टूटा साल 2021, सिर से उठ गया मां-बाप का साया
पवित्र रिश्ता सीजन-2:नए शो में सुशांत सिंह राजपूत की जगह शहीर शेख लीड एक्टर होंगे, लीड एक्ट्रेस के लिए अंकिता लोखंडे ही एकता की पसंद

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियलअनुपमा‘ (Anupama) में एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं. एक ओर जहां अनुपमा की एकेडमी शुरू हो गई है, करियर में जहां अनुपमा आगे बढ़ रही है तो वहीं उसके निजी जीवन में रिश्ते बिखर रहे हैं. इस बात का काव्या फायदा उठाने में लगी है. वहीं किंजल और पारितोष भी घर छोड़कर निकल जाएंगे.

किंजल और पारितोष घर छोड़कर राखी के पेंट हाउस में शिफ्ट हो जाएंगे. इस बात से वनरजा (Sudhanshu Pandey) और बा नाराज हो जाएंगे. वहीं किंजल भी पारितोष के इस फैसले से खफा है क्योंकि वो अनुपमा (Anupama) के साथ ही रहना चाहती है. अनुपमा लेकिन पारितोष के इस फैसले में उसके साथ है और किंजल को समझाएगी कि वो पारितोष के साथ जाए और हंसीखुशी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करे.

इस बात से बा बुरी तरह खफा हैं और वो इस सब के लिए पूरी तरह से अनुपमा (Anupama) को जिम्मेदार ठहराएंगी. उनका कहना है कि घर में बंटवारा पहले ही हो गया था, अब अनुपमा परिवार भी बांट रही है. वनराज (Sudhanshu Pandey) भी पारितोष को समझाने की कोशिश करेगा, लेकिन वो नहीं मानेगा और आखिर में वो और किंजल नए घर में शिफ्ट होने के लिए निकल जाएंगे.

इस बात से परेशान और बुरी तरह टूटने के बाद अनुपमा (Anupama) परिवार के सामने खुद को संभालेगी और सभी को समझाने की कोशिश करेगी की इस फैसले से नाराज हों, बल्कि खुश रहें. इसके साथ ही समर आएगा और पूरे परिवार को एकेडमी दिखाने ले जाएगा. इस दौरान घर पर पाखी और काव्या अकेले रहेंगे. ऐसे में काव्या (Madalsa Sharma) मौके का फायदा उठाकर पाखी को भड़काने की कोशिश करेगी.

पाखी लगातार अनुपमा (Anupama) को फोन मिलाएगी, लेकिन नेटवर्क होने की वजह से अनुपमा का फोन नहीं लगेगा. ऐसे में काव्या (Madalsa Sharma), पाखी से कहेगी कि अनुपमा की पहली प्रायॉरिटी समर है. इसके बाद वो किंजल और पारितोष को चाहती है और फिर नंदिनी को. साथ ही वो पाखी से कहेगी की उसका नंबर आखिर में आता है. इस बात से पाखी परेशान हो जाएगी और सोच में डूब जाएगी. अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या पाखी अनुपमा को अपना दुश्मन मान बैठेगी और काव्या के बहकावे में आकर नया मोहरा बनेगी,