A Suitable Boy : Upcoming Web Series  Isant khattar and Tabbu

HomeCinema

A Suitable Boy : Upcoming Web Series Isant khattar and Tabbu

A Suitable Boy विक्रम सेठ द्वारा 1993 में प्रकाशित 'अ सूटेबल बॉय एक उपन्यास है। इस उपन्यास को 1,349 पन्नों और 591,552 शब्दों में बयांन किया गया है। ब

Pooja Bhatt का खुलासा संजय दत्त को पहली बार KISS करने पर एक्ट्रेस के पिता ने दी थी ये सलाह, रखती हैं हमेशा याद
Sushant Singh Rajput Demise: करण जौहर-आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में गिरावट तो कंगना रनौत के फॉलोअर्स बढ़े
अनुभव सिन्हा, भूषण कुमार और हंसल मेहता की एक्शन कमर्शियल थ्रिलर फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

A Suitable Boy

विक्रम सेठ द्वारा 1993 में प्रकाशित ‘अ सूटेबल बॉय एक उपन्यास है। इस उपन्यास को 1,349 पन्नों और 591,552 शब्दों में बयांन किया गया है। बता दें कि यह उपन्यास अंग्रेजी भाषा में में प्रकाशित सबसे लंबे उपन्यासों में से एक है। इसी उपन्यास को अब पर्दे पर उतारा जा रहा है। बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने फिल्म ‘अ सूटेबल बॉय’ में किरदार निभाया है और फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है।

Image result for A Suitable Boy

कलाकरो का दिलचस्प लुक

इस लुक में ईशान  तबु के साथ बड़े ही दिलचस्प अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर भी खूब लोगों की सुर्खियां बटोर रही है। पोस्टर में तबु और ईशान एक साथ झूले पर बैठे हैं। 

इंस्टा पर शेयर किया लुक

‘अ सूटेबल बॉय’  का पोस्टर ईशान खट्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शेयर करते हुए ईशान ने लिखा कि ए सूटेबल बॉय का पहला लुक। इस लुक में दोनों कलाकार ने पारंपरिक पहनावा पहना हुआ है। इस लुक पर ईशान खट्टर की भाभी और शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि इस फिल्म में ईशान खट्टर मान कपूर और तबु सईदा बाई के किरदार में नजर आएंगी।

अलगे साल होगी फिल्म रिलीज

ईशान पहली बार मीरा नायर के साथ काम करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल सितंबर में रिलीज हो सकती है। फिल्म में एक्ट्रेस रसिका दुग्गल, शेफाली शाह, विजय वर्मा, रणदीप हूड्डा, विवेक गोम्बर, राम कपूर और शहाना गोस्वामी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।


Saina Nehwal बहुत जल्द पर्दे पर होगी सायना नेहवाल की बायोपिक
Rajpal Yadav जानिए इनके जीवन से जुडी कुछ खास बातें