टीवी के मशहूर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न का दौर देखने को मिल रही है। जिसमें काव्या की चाल में पाखी और अनुपमा दोन
टीवी के मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न का दौर देखने को मिल रही है। जिसमें काव्या की चाल में पाखी और अनुपमा दोनों फंसती नजर आ रही थीं। आने वाले एपिसोड में बड़े ही दिलचस्प अंदाज में काव्या की चाल का पर्दाफाश हो जाएगा और उसकी पोल खुलते ही पाखी अपनी मां के और करीब आ जाएगी। अनुपमा की जीत देखकर काव्या मन मसोसकर रह जाएगी
दरअसल, पिछले कुछ एपिसोड्स में देखने को मिला है कि किस तरह पाखी और अनुपमा के बीच काव्या ने आग लगाने का काम किया है। जिसकी वजह से पाखी न सिर्फ अनुपमा को बेइज्जत करती है, बल्कि उसे अपना डांस देखने से भी मना कर देती है लेकिन काफी काफी साजिश रचने के बाद भी काव्या फेल हो जाएगी। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि किस तरह पाखी और अनुपमा एक हो गए हैं। पाखी के सामने पाखी का असली चेहरा आ जाएगा। जब पाखी को काव्या की सबसे ज्यादा जरूरत होगी तब काव्या उसे छोड़कर अपने किसी इंटरव्यू का बहाना करके चली जाएगी।
पाखी को मुसीबत में देखकर अनुपमा उसकी मदद करेगी और समर को पाखी का सहारा बनाकर भेजेगी। जिसकी वजह से पाखी कॉम्पिटीशन जीत जाएगी। जहां एक तरफ पाखी अपनी जीत सेलीब्रेट करती दिखेगी, वहीं दूसरी तरफ अनुपमा भी जश्न मनाती नजर आएगी