Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के प्रोमो में Rekha को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए थे Neil Bhatt, बोले ‘मेरे तो रोंगटे.

HomeTelevision

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के प्रोमो में Rekha को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए थे Neil Bhatt, बोले ‘मेरे तो रोंगटे.

नील भटट् (Neil Bhatt) ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आएशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर शो के जाने माने सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai

Kapil Sharma ने अपने बेटे को दिया खास नाम, मतलब जानकर करेंगे तारीफ
TRP List 9th Week 2021: खतरे में है ‘Anupamaa’ की गद्दी, इस हफ्ते मची भयंकर उथल-पुथल
बिग बॉस में जाते ही शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल के बीच हुई लड़ाई

नील भटट् (Neil Bhatt) ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आएशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर शो के जाने माने सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के मेकर्स ने कुछ समय पहले ही एक रोमांचक प्रोमो जारी किया था जिसमें प्रतिष्ठित अभिनेत्री रेखा दिखाई दीं। अभिनेता को उनकी शिष्टता और भावनाओं के सही चित्रण के साथ देखा जा सकता है। अपनी जादुई आवाज में रेखा ने बताया कि सई की जिंदगी में अभी क्या नया मोड़ आने वाला है। रेखा ने बताया था कि एक वादे की वजह से नील और सई का रिश्ता टूट जाएगा। अपने वादे की वजह से विराट सई को छोड़कर पाखी के पास चला जाएगा।

रेखा के इस प्रोमो ने जमाने का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। हर कोई केवल रेखा की ही तारीफ करता नजर आया। कुछ ऐसा ही हाल सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में मेन लीड किरदार निभा रहे नील भट्ट (Neil Bhatt) का भी है। प्रोमो शेयर होने के बाद सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में के विराट ने शो के साथ रेखा जी के जुड़ाव के लिए आभार व्यक्त किया है।

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में में विराट की भूमिका निभा रहे नील ने कहा, ‘कौन यह जानकर उत्साहित नहीं होगा कि रेखा जी फिर से हमारे शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। उन्हें गुम हैं किसी के प्यार में के साथ जुड़ना हमारे लिए सम्मान की बात है। वह अपने साथ वह सारी शान लेकर आती हैं, जिसे एक दर्शक के तौर पर हमने हमेशा संजोया है। मेरा पसंदीदा हिस्सा वह था जिस तरह से वह शो का नाम कहकर प्रोमो को खत्म करती है। मैं बचपन से ही एक उत्साही प्रशंसक रहा हूं और उनके ही मंच पर अभिनय करना रोंगटे खड़े कर देता है।

नील भट्ट ने आगे कहा, ‘मेरे जीवन में कम से कम एक बार उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना मेरा सपना रहा है। साथ ही, सम्राट की फिर से एंट्री के बारे में आने वाले ट्विस्ट के साथ दर्शक अपनी सीटों के किनारे पर हैं और मुख्य पात्रों के बीच बहुत सी अनकही चीजों के साथ बहुत से ड्रामा देखने मिलेगा। उसके वापसी के बाद पारस्परिक संबंध बदल सकते हैं। कहना गलत नहीं होगा कि आगामी दिलचस्प घटनाएं फैंस का खूब मनोरंजन करने वाली है।