अक्षय कुमार ने भूमि पेडनेकर को किया मजेदार अंदाज में बर्थडे विश, तस्वीर शेयर कर बोले- ‘उम्मीद है तुम..

HomeCinema

अक्षय कुमार ने भूमि पेडनेकर को किया मजेदार अंदाज में बर्थडे विश, तस्वीर शेयर कर बोले- ‘उम्मीद है तुम..

'दम लगा के हइशा' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली भूमि पेडनेकर ने 18 जुलाई को अपना 32वां जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने खूब बध

राणा दग्गुबाती मिहिका बजाज की शादी की रस्में शुरू, देखिए तस्वीरें | Rana daggubati and miheeka bajaj pre wedding ceremony festivities kickstart, see pics
विद्युत जामवाल ने अपनी तस्वीर के साथ लिखी ऐसी बात, सिद्धार्थ शुक्ला सुधारने लगे उनकी अंग्रेजी
Ranu Mandal मेकअप को जमकर ट्रोल हुई रानू,जानिए रानू मंडल से जुडी खास खबर

‘दम लगा के हइशा’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली भूमि पेडनेकर ने 18 जुलाई को अपना 32वां जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने खूब बधाइयां दी। लेकिन बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार ने भूमि पेडनेकर को कुछ अलग अंदाज में विश किया। अक्षय कुमार का ये बधाई संदेश खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर काफी अच्छे दोस्त हैं, और दोनों ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में साथ में काम कर चुके हैं।

अब एक बार फिर अक्षय और भूमि सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। दरअसल अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। तस्वीर में अक्षय कुमार भूमि पेडनेकर के ठीक पीछे खड़े हैं, और खतरनाक एक्सप्रेशन दे रहे हैं। जबकि भूमि पेडनेकर किसी सोच में पड़ी हैं और टेंशन में दिख रही हैं।

अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए ये तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बर्थडे गर्ल को हंसाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। उन्हें पूरा विश्वास हो गया है कि वो आज एक साल और बड़ी हो गई हैं। परेशान मत हो भूमि, उम्मीद है कि तुम समझदार भी हो रही हो। जन्मदिन की बधाई भूमि पेडनेकर।’ अक्षय के इस पोस्ट को खूब पंसद किया जा रहा है।

भूमि के अब तक के करियर ग्राफ को देखा जाए तो उन्होंने ‘दम लगा के हइशा’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वो ट्रांसफॉर्मेशन कर दो साल बाद अक्षय कुमार के साथ ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में नजर आईं। इसके बाद भूमि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। भूमि ‘दुर्गामति’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘बाला’, ‘सांड की आंख’, ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘सोन चिड़िया’ और ‘डॉली किटी और चमकते सितारे’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।