सीरत के कहने पर दोबारा 7 फेरे लेगा कार्तिक!! नायरा की यादों को भुलाकर बढ़ेगा आगे

HomeTelevision

सीरत के कहने पर दोबारा 7 फेरे लेगा कार्तिक!! नायरा की यादों को भुलाकर बढ़ेगा आगे

स्टार प्लस (Star Plus) के सुपरहिट धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों जबरदस्त कहानी देखने को मिल रही है। धारा

ट्विटर पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रही ‘रामायण’,
Bigg Boss 13 03Dec बिगबॉस में नया ट्विस्ट रश्मि के बदले मिजाज
Super Dancer Chapter 4: बादशाह के साथ शिल्पा शेट्टी लाएंगी डांस में ट्विस्ट,

स्टार प्लस (Star Plus) के सुपरहिट धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों जबरदस्त कहानी देखने को मिल रही है। धारावाहिक में कार्तिक, सीरत और रणवीर की जिंदगी ऐसी जगह आकर रुक गई है, जहां से सबको अलग-अलग रास्तों पर निकलना है लेकिन कोई भी एक-दूसरे को छोड़ नहीं पा रहा है। जहां सीरत और रणवीर शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं, वहीं कार्तिक की जिंदगी वीरान होने वाली है। सीरत अपने दोस्त कार्तिक के बारे में ही सोच रही है क्योंकि उसे इस बात की चिंता है कि उसकी शादी के बाद कार्तिक का क्या होगा ?

सीरत चाहती है कि कार्तिक भी शादी कर ले ताकि वो नायरा की यादों को भुलाकर नई जिंदगी शुरू कर पाए। शो में जल्द ही दर्शकों को कार्तिक, सीरत और रणवीर एक गेम खेलते दिखेंगे, जिसकी शर्त यह है कि हारने वाला जीतने वाले की ख्वाहिश पूरी करेगा। इसी खेल के दौरान सीरत जीत जाएगी और कार्तिक से कहेगी कि वो शादी कर ले। सीरत की ख्वाइश जानकर गोयनका परिवार के लोग खुश हो जाएंगे क्योंकि वो चाहते हैं कि कार्तिक नई जिंदगी शुरू करे।

सीरत और गोयनका परिवार के लोग भले ही शादी के लिए उत्साहित हैं लेकिन कार्तिक दोबारा शादी नहीं करना चाहता है। कार्तिक अभी भी नायरा की यादों के साथ जी रहा है और वो जिंदगी ऐसे ही गुजारना चाहता है।

अदाकारा शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में सीरत और नायरा के किरदार निभाए हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अगर सीरत का ट्रैक खत्म होता है तो मेकर्स को एक नई अदाकारा की एंट्री करानी पड़ेगी क्योंकि नायरा की मौत हो चुकी है। अब देखना यह होगा कि मेकर्स शिवांगी जोशी की जगह मोहसिन खान (Mohsin Khan) के साथ किस अदाकारा को दिखाएंगे।